मार्क कोल्स ने पाकिस्तान महिला टीम के मुख्य कोच पद से दिया इस्तीफा
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मार्क कोल्स ने निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया है। कोल्स इस साल अप्रैल से इस पद पर हैं। वह अगले महीने दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ घरेलू मैदान पर पाकिस्तान की सफेद गेंद की सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। कोल्स 2017 और 2019 के बीच पाकिस्तान टीम के प्रभारी कोच भी थे। इससे पहले उन्होंने स्कॉटलैंड महिला क्रिकेट टीम और पापुआ न्यू गिनी (पुरुष) के साथ काम किया था।
समय आने पर होगी नए कोच की घोषणा
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कहा कि नए कोच की घोषणा समय आने पर की जाएगी। हालांकि, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज शुरू होने तक स्थाई रिप्लेसमेंट हो जाएगा। पाकिस्तान का आगामी कार्यक्रम भी काफी व्यस्त है। उन्हें 15 वनडे और 17 टी-20 मैच खेलने हैं। दक्षिण अफ्रीका के अलावा टीम घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगी। इसके साथ ही बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की यात्रा भी करेगी।
कोल्स ने नहीं की कोई टिप्पणी
कोल्स ने इस्तीफे पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की है। पाकिस्तान टीम का मुख्य कोच बनाए जाने पर उन्होंने कहा था कि वह टीम का नेतृत्व करने के लिए उत्साहित हैं। कोल्स के पहले कार्यकाल में पाकिस्तान की महिला टीम को बड़ी सफलता मिली। उन्होंने अपने 16 एकदिवसीय मैचों में से 7 में जीत हासिल की। इसके अलावा 32 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 15 मैच जीते। कोल्स का दूसरा कार्यकाल बिना किसी मैच की देखरेख के समाप्त हो गया।