बुमराह की फॉर्म पर बोले पूर्व भारतीय कोच, कहा- बहुत खिलाड़ियों के साथ हुआ है ऐसा
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वर्तमान न्यूजीलैंड दौरे पर आलोचकों के निशाने पर हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज़ में बुमराह एक भी विकेट नहीं ले सके और ऐसा पहली बार हुआ कि वह लगातार तीन वनडे मैचों में विकेट लेने में असफल रहे। भले ही बुमराह लगातार आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं, लेकिन पूर्व भारतीय कोच जॉन राइट को लगता है कि चोट से वापसी करने पर ऐसा कई खिलाड़ियों के साथ होता है।
बहुत खिलाड़ियों के साथ ऐसा होता है- राइट
राइट इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के भी कोच रह चुके हैं और उन्होंने बुमराह को काफी करीब से देखा है। बुमराह की फॉर्म के बारे में राइट ने कहा, "वह चोट से वापसी कर रहा है। वह अपने लय को दोबारा हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। उच्च शिखर पर पहुंचने के बाद गिरावट भी होती है।"
बुमराह से निपटने के लिए न्यूजीलैंड ने की थी अच्छी तैयारी- राइट
राइट ने यह भी कहा कि बुमराह से निपटने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने काफी अच्छी तैयारी की थी। उन्होंने कहा, "टीमों ने बुमराह के काफी सारे वीडियो देखे होंगे। जब आप किसी टीम का मुख्य हथियार बन जाते हैं तो विरोधी टीमें आपसे निपटने के लिए बढ़िया से बढ़िया तरीके अपनाने लगती हैं।" राइट ने आगे कहा कि शायद न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने बुमराह को विकेट नहीं देने का निर्णय लिया था।
स्ट्रेस फ्रैक्चर से वापस आने के बाद ऐसा रहा है बुमराह का प्रदर्शन
स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण लगभग चार महीनों तक टीम से बाहर रहने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ से बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी। तीन वनडे मैचों में बुमराह केवल एक विकेट ले सके थे। श्रीलंका के खिलाफ दो टी-20 में उन्होंने दो विकेट लिए। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में छह विकेट लेने के बाद बुमराह वनडे सीरीज़ में एक भी विकेट नहीं ले सके। पहले टेस्ट में भी वह केवल एक विकेट ले सके।
इस साल भारत के लिए तीसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं बुमराह
इस साल बुमराह ने 15 मैचों में 10 विकेट लिए हैं। इन 15 में से श्रीलंका के खिलाफ एक टी-20 मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। शार्दुल ठाकुर इस साल भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। ठाकुर ने 12 मैचों में 17 विकेट अपने नाम किए हैं। मोहम्मद शमी ने केवल आठ मैचों में 11 विकेट चटकाए हैं। स्पिनर्स की बात करें तो रविंद्र जडेजा ने नौ मैचों में 10 विकेट लिए हैं।