#HappyBirthdayBeckham: इंग्लैंड के महान फुटबॉलर बेकहम के जन्मदिन पर जानें उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें
इंग्लैंड के महान फुटबॉलर डेविड बेकहम आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं। बेकहम को फुटबॉल जगत के बेस्ट मिडफील्डर्स में से एक माना जाता है। बेकहम को उनके शानदर फ्री-किक गोल लगाने की कला के लिए जाना जाता है। अपने करियर की शुरुआत बेकहम ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ की थी। लगभग 14 सीजन यूनाइटेड में बिताने के बाद बेकहम रियल मैड्रिड चले गए। उनके जन्मदिन पर जानें उनके द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स।
बेकहम का पूरा करियर
बेकहम ने अपने करियर में 719 मुकाबले खेले हैं और 129 गोल दागे हैं। बेकहम ने मैनचेस्टर यूनाइटेड, रियल मैड्रिड, ला गैलेक्सी और PSG के अलावा लोन पर एसी मिलान के लिए भी खेला था। इंग्लैंड के लिए बेकहम ने 115 मुकाबले खेले हैं और 17 गोल दागे हैं। तीन फीफा वर्ल्ड कप में गोल करने वाले बेकहम पहले इंग्लिश खिलाड़ी थे। अपने करियर में बेकहम ने कुल 24 खिताब जीते हैं।
फीफा के ट्विटर हैंडल ने दी शुभकामनाएं
चार देशों में लीग टाइटल जीतने वाले पहले इंग्लिश खिलाड़ी
बेकहम ने यूनाइटेड और मैड्रिड के अलावा MLS में ला गैलेक्सी और लिगे-1 में पेरिस सेंट जर्मन के लिए भी खेला था। चार देशों में लीग टाइटल जीतने वाले बेकहम पहले इंग्लिश खिलाड़ी थे। बेकहम ने यूनाइटेड के साथ छह बार प्रीमियर लीग खिताब जीता था। इसके अलावा उन्होंने मैड्रिड के साथ ला-लीगा, ला गैलेक्सी के साथ दो बार MLS कप और PSG के साथ एक बार लिगे-1 खिताब जीता था।
100 चैंपियन्स लीग मुकाबले खेलने वाले पहले इंग्लिश खिलाड़ी
सर अलेक्स फर्ग्युसन की टीम में बेकहम अहम कड़ी थे औऱ उन्होंने टीम के लिए लगभग हर मुकाबले खेला। 1998-99 में बेकहम ने अपने करियर का पहला और इकलौता चैंपियन्स लीग खिताब जीता था। तीन क्लबों के लिए यूरोपियन फुटबॉल खेलने वाले बेकहम 100 चैंपियन्स लीग मुकाबले खेलने वाले पहले इंग्लिश फुटबॉलर थे। कुल 107 चैंपियन्स लीग मुकाबले खेलने वाले बेकहम ने 77 मैच यूनाइटेड के लिए ही खेले थे।
पॉप सिंगर से की थी बेकहम ने शादी
1997 में बेकहम ने विक्टोरिया एडम्स को डेट करना शुरु किया था जो उस समय स्पाइल गर्ल्स नाम के काफी मशहूर बैंड की गायिका थीं। 04 जुलाई, 1999 को दोनों ने शादी कर ली और मीडिया को इससे दूर रखा।
हिंदी में बनवाया है पत्नी के नाम का टैटू
2017 तक बेकहम के शरीर पर लगभग 50 टैटू थे। 1999 में बड़े बेटे ब्रूकलीन के जन्म के बाद बेकहम ने टैटू बनवाना शुरु किया था। अपनी पत्नी का नाम उन्होंने अपने बाएं हाथ पर हिंदी में लिखवाया है। अपने तीनों बच्चों के नाम का टैटू उन्होंने बनवा रखा है। बकौल बेकहम टैटू बनाने का कारण यह है कि वह अपने परिवार के प्रति अपने लगाव को दिखाना चाहते हैं।