
नीदरलैंड बनाम अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी ने इस विश्व कप में जड़ा तीसरा अर्धशतक, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 34वें मैच के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने मैच जिताऊ पारी खेली।
नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में उन्होंने 64 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 56 रन बनाए।
इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 87.50 की रही। यह उनके वनडे करियर का 19वां अर्धशतक है।
इस प्रारूप में उन्होंने कोई शतक नहीं लगाया। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 97* रन है।
आंकड़े
विश्व कप 2023 में हशमतुल्लाह ने लगाया अपना तीसरा अर्धशतक
वनडे विश्व कप 2023 में यह हशमतुल्लाह के बल्ले से निकलने वाला तीसरा अर्धशतक है।
उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में नाबाद 80 रन बनाए थे। श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने 58* रन की पारी खेली थी।
इसके अलावा उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 18, इंग्लैंड के खिलाफ 14, न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विरुद्ध चेन्नई में खेले गए मुकाबले में नाबाद 48 रन बनाए थे।
प्रदर्शन
हशमतुल्लाह के वनडे करियर पर एक नजर
हशमतुल्लाह ने 2013 में केन्या क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट करियर का आगाज किया था।
उन्होंने 1 दशक लम्बे वनडे करियर में अब तक 71 मैचों में 34 की औसत के साथ 2,057 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 67.97 की रही है।
वह अफगानिस्तान की ओर से वनडे में छठे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 6 टेस्ट की 12 पारियों में 375 रन और 6 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 48 रन बनाए हैं।