Page Loader
न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी ने क्यों चुनी गेंदबाजी? टॉस के बाद बताया कारण
अपने पिछले मैच में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराया था (तस्वीर: एक्स/@ACBofficials)

न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी ने क्यों चुनी गेंदबाजी? टॉस के बाद बताया कारण

Oct 18, 2023
02:29 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 16वें मुकाबले में बुधवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम आमने-सामने हैं। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। चेन्नई की विकेट पर अमूमन कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं, लेकिन शहीदी ने ऐसा नहीं किया। टॉस के बाद उन्होंने अपने इस चौंकाने वाले निर्णय का कारण भी बताया है।

बयान

शाहिदी ने क्या बताया कारण?

शाहिदी ने टॉस के दौरान कहा, "हम पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं, इसका कारण यह है कि दूसरे हाफ में ओस का असर हो सकता है। चर्चा तो हुई, लेकिन हम विपक्षी टीम और उनकी ताकत पर भी नजर रखते हैं। हम उन्हें कम स्कोर पर रोकने की कोशिश करेंगे। हमने उस रात (इंग्लैंड को हराने के बाद) जश्न मनाया था, लेकिन अब वह खत्म हो चुका है। हम इस खेल में आत्मविश्वास के साथ उतर रहे हैं।"

पिच

चेन्नई में स्पिनर्स को मिलती है मदद

एमए चिदंबरम स्टेडियम में गेंदबाजों का दबदबा रहता है। तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिन गेंदबाजों के लिए यह पिच मददगार होती है। ऐसे में बल्लेबाजों को संभलकर खेलने की जरूरत होती है। अगर एक बार बल्लेबाज इस पिच पर कुछ देर समय बिता लेते हैं तो फिर वह आसानी से बड़े-बड़े शॉट लगा सकते हैं। इस मैदान पर खेले गए विश्व कप के पिछले 2 मैच में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है।