
हसन अली बनाम मोहम्मद शमी: टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कैसा रहा है दोनों गेंदबाजों का प्रदर्शन?
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप में 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। पाकिस्तान के लिए हसन अली और भारत के लिए मोहम्मद शमी इस मुकाबले में काफी अहम साबित हो सकते हैं।
शमी ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शानदार प्रदर्शन किया था और वह अपनी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे।
आइए एक नजर डालते हैं टी-20 अंतरराष्ट्रीय में प्रदर्शन के आधार पर हसन और शमी की तुलना पर।
हसन अली
ऐसा रहा है हसन का करियर
27 वर्षीय हसन ने 2016 में पाकिस्तान के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पर्दापण किया। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 41 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 21.73 की औसत से 52 विकेट लिए हैं। इस बीच 18 रन देकर चार विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
हसन ने एक टी-20 सीरीज में सबसे बेहतर प्रदर्शन 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था। उन्होंने चार मैचों में 18.71 की औसत से सात विकेट हासिल किए थे।
मोहम्मद शमी
ऐसा रहा है शमी का करियर
31 वर्षीय शमी का टी-20 करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। उन्होंने 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ ही अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था, लेकिन अब तक केवल 12 ही मैच खेल सके हैं।
शमी ने अब तक खेले 12 मैचों में 35.67 की औसत के साथ 12 विकेट लिए हैं। इस दौरान 38 रन देकर तीन विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शमी की इकॉनमी 9.8 की रही है।
आमने-सामने
भारत के खिलाफ पहली बार खेलेंगे हसन
शमी ने पाकिस्तान के खिलाफ एक ही टी-20 मैच खेला है और वह उनका पदार्पण मुकाबला भी था। इस मैच में शमी ने चार ओवरों में 31 रन खर्च करते हुए उमर अकमल का विकेट लिया था।
दूसरी तरफ अफरीदी ने भारत के खिलाफ कोई टी-20 मुकाबला नहीं खेला है। वह पहली बार विश्व कप में भारत के खिलाफ कोई टी-20 मैच खेलेंगे। दोनों ही गेंदबाज इस बार प्रभावित करना चाहेंगे।
प्रदर्शन
वार्म-अप मैचों में दोनों गेंदबाजों का प्रदर्शन
हसन ने वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेले। वेस्टइंडीज के खिलाफ चार ओवर्स में 21 रन देकर दो विकेट लेने वाले हसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बिना कोई विकेट लिए चार ओवर्स में 52 रन लुटाए थे।
शमी ने केवल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही अभ्यास मैच खेला था। उन्होंने इस मुकाबले में चार ओवर्स में 40 रन खर्च किए थे, लेकिन तीन विकेट भी अपने नाम किए थे।