लगातार आलोचनाओं का शिकार हो रहे हसन अली ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। ग्रुप स्टेज में अजेय रहने वाली पाकिस्तान के फैंस का दिल इस हार से टूट गया था।
सेमीफाइनल की हार के दौरान हसन अली से एक अहम कैच छूट गया था और इसके बाद से वह फैंस के निशाने पर आ गए थे। लगातार गालियां और आलोचना झेलने के बाद अब हसन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
बयान
मुझसे ज्यादा कोई निराश नहीं होगा- हसन
हसन ने बीती रात ट्विटर पर अपना संदेश जारी करते हुए लिखा कि उन्हें पता है कि लोगों को उनके प्रदर्शन से निराश हुई है, लेकिन इस समय उनसे अधिक निराश कोई और नहीं है।
उन्होंने आगे लिखा, "मुझसे अपनी अपेक्षाएं मत बदलिए। मैं संभावित उच्च स्तर पर पाकिस्तान क्रिकेट की सेवा करना चाहता हूं तो मैं वापस कड़ी मेहनत कर रहा हूं। यह दौर मुझे और मजबूत बनाएगा।"
मामला
ट्रोलर्स ने हसन के पूरे परिवार को दी थी गालियां
सेमीफाइनल मैच खत्म होने के बाद ट्रोलर्स ने केवल हसन ही नहीं बल्कि उनके पूरे परिवार को गालियां दी थीं। हसन की पत्नी भारतीय हैं और इस कारण उन्हें भी निशाने पर लिया गया था।
हसन की पत्नी और उनके बच्चे को मारने की भी धमकी दी गई थी जिसके बाद हसन की पत्नी ने कहा था कि यदि सुरक्षा नहीं मिली तो वह अपने घर भारत चली जाएंगी।
समर्थन
पाकिस्तानी खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट ने किया हसन का समर्थन
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने मैच खत्म होने के बाद तो कहा था कि कैच छूटने से ही मैच उनके हाथ से निकला, लेकिन फिर उन्होंने पूरी टीम को संबोधित करते हुए कहा था कि कोई किसी पर अंगुली नहीं उठाएगा।
स्टार ऑलराउंडर शादाब खान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखते हुए हसन को चैंपियन बताया था। उन्होंने फैंस को समझाया था कि खिलाड़ी भी इंसान होते हैं और उनसे भी गलतियां होती हैं।
प्रदर्शन
टी-20 विश्व कप में ऐसा था हसन का प्रदर्शन
हसन ने टी-20 विश्व कप में खेले छह मैचों में पांच विकेट हासिल किए थे और पूरे टूर्नामेंट के दौरान वह लय में नहीं दिखे थे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने चार ओवरों में 44-44 रन लुटाए थे।
अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने चार में एक ओवर मेडन फेंका था, लेकिन इसके बावजूद कोटा पूरा करने के बाद उन्होंने 38 रन खर्च किए थे। सेमीफाइनल में उनका प्रदर्शन लोगों को काफी ज्यादा चुभ गया था।