LOADING...
प्रो कबड्डी लीग 2019: बेकार गया पवन का सुपर टेन, हरियाणा ने पुनेरी पलटन को हराया

प्रो कबड्डी लीग 2019: बेकार गया पवन का सुपर टेन, हरियाणा ने पुनेरी पलटन को हराया

लेखन Neeraj Pandey
Jul 22, 2019
09:51 pm

क्या है खबर?

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) को 34-24 के अंतर से हरा दिया है। पहले हाफ की समाप्ति तक हरियाणा ने 12 अंकों की बढ़त ले रखी थी। हरियाणा के लिए नवीन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर टेन लगाया तो वहीं पुनेरी पलटन के लिए पवन कादियान ने भी सुपर टेन लगाया। विकास काले ने भी हरियाणा के लिए 4 अंक हासिल किए।

नवीन कुमार

नवीन ने लगाया शानदार सुपर टेन

विकास कंडोला और प्रशांत कुमार राय की गैरमौजूदगी में हरियाणा के डिफेंस की जिम्मेदारी नवीन के कंधों पर थी। नवीन ने कोच राकेश कुमार की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए शानदार प्रदर्शन किया और सुपर टेन लगाया। मुकाबले में नवीन ने कुल 14 अंक हासिल किए जिसमें 2 टैकल प्वाइंट भी शामिल थे। नवीन पूरे मुकाबले में रेड करते हुए केवल एक ही बार आउट हुए।

डिफेंस

हरियाणा के डिफेंडर्स ने किया शानदार काम

हरियाणा के डिफेंस ने धर्मराज चेरालाथन की अगुवाई में बेहद शानदार काम किया और अपनी टीम को इस सीजन विजयी शुरुआत दिलाई। विकास काले ने डिफेंस में सबसे बेहतरीन काम किया और 4 टैकल प्वाइंट हासिल किए। परवीन ने भी 4 टैकल प्वाइंट हासिल किया। हरियाणा के डिफेंस ने मुकाबले में कुल 14 टैकल प्वाइंट हासिल किए। कुलदीप सिंह ने भी मुकाबले में 3 टैकल प्वाइंट हासिल किए।

Advertisement

पवन कादियान

बेकार गया पवन कादियान का सुपर टेन

स्टार रेडर नितिन तोमर का मैदान में नहीं उतर पाना पुनेरी पलटन के लिए काफी बड़ा झटका था। नितिन की गैरमौजूदगी में पवन कादियान को कोच अनूप कुमार ने मेन रेडर के रूप में उतारने का फैसला किया। पवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर टेन लगाया और कुल 10 प्वाइंट हासिल किए। कुल 16 रेड करने वाले पवन केवल 3 बार आउट हुए थे।

Advertisement

ऑलआउट

पहले हाफ में ही दो बार ऑलआउट हुई पुनेरी पलटन

मुकाबला शुरु होते ही हरियाणा के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करने लगे और पुनेरी पलटन को संभलने का मौका नहीं मिला। पहले हाफ के नौवें मिनट में ही पुनेरी ऑलआउट हो गई। हरियाणा वे पहली बार पुनेरी को ऑलआउट करने के बाद उन्हें फिर संभलने का मौका नहीं दिया। अगले पांच मिनट में ही हरियाणा ने पुनेरी को दूसरी बार ऑलआउट कर दिया।

Advertisement