
IPL 2024 में हर्षल पटेल ने चटकाए 24 विकेट, आंकड़ों में जानिए प्रदर्शन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में पंजाब किंग्स (PBKS) ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी।
मौजूदा संस्करण में PBKS ने 5 मैच जीते और टीम अंक तालिका में 9वें स्थान पर रही।
PBKS के निराशजनक प्रदर्शन के बीच तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने कमाल किया। वह अब भी पर्पल कैप की दौड़ में बरकरार हैं।
आइए इस संस्करण में उनके प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
हर्षल ने इस संस्करण में लिए 24 विकेट
IPL 2024 में हर्षल ने 14 मैचों में 19.87 की औसत और 9.73 की इकॉनमी रेट से 24 विकेट लिए। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा।
वह फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं।
उनके बाद मुंबई इंडियंस (MI) के जसप्रीत बुमराह ने 13 मैचों में 20 विकेट चटकाए।
PBKS के ही अर्शदीप सिंह ने 14 मैचों में 26.57 की औसत के साथ 19 विकेट अपने नाम किए।
आंकड़े
हर्षल ने आखिरी 5 ओवरों में लिए 16 विकेट
हर्षल अपनी गति में मिश्रण करते रहते हैं और इसमें सफल भी हुए हैं।
क्रिकइंफो के अनुसार, हर्षल के 16 विकेट अंतिम 5 ओवरों में आए। इस चरण में उनकी इकॉनमी 10.38 की रही।
लीग स्टेज में किसी अन्य गेंदबाज ने आखिरी 5 ओवरों के दौरान 15 विकेट भी नहीं लिए।
बुमराह ने आखिरी 5 ओवरों के दौरान 11 विकेट लिए। इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 7 से भी कम (6.47) रही।
उपलब्धि
एक सीजन में PBKS की ओर से संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट
हर्षल अब PBKS की ओर से किसी एक संस्करण में संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं।
उन्होंने इस मामले में एंड्र्यू टाय की बराबरी की, जिन्होंने 2018 संस्करण में 24 विकेट अपने नाम किए थे।
बता दें कि हर्षल पहली बार PBKS की ओर से खेले थे। दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज को PBKS की टीम ने 11.75 करोड़ रुपये की बड़ी धनराशि में खरीदा था।
हर्षल
इस सूची में शामिल हुए हर्षल
हर्षल ने IPL 2021 में 32 विकेट लिए हैं, जो किसी एक संस्करण में एक गेंदबाज के लिए संयुक्त रूप से सबसे अधिक है।
वह अब एक से अधिक संस्करण में कम से कम 24 विकेट लेने वाले पहले भारतीय और कुल मिलाकर चौथे गेंदबाज बन गए हैं।
वह लसिथ मलिंगा, कगिसो रबाडा और ड्वेन ब्रावो की सूची में शामिल हो गए हैं। इन गेंदबाजों ने 2-2 बार कम से कम 24 विकेट चटकाए हैं।
उपलब्धि
ये उपलब्धि हासिल कर सकते हैं हर्षल
पर्पल कैप की दौड़ में हर्षल के करीबी वरुण चक्रवर्ती (18), युजवेंद्र चहल (17) और टी नटराजन (17) हैं। ऐसे में हर्षल 2 अलग-अलग टीमों के लिए पर्पल कैप हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बन सकते हैं।
उन्होंने 2021 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ओर से सर्वाधिक विकेट चटकाए थे।
SRH के भुवनेश्वर कुमार (2016 और 2017) और CSK के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (2013 और 2015) 2 बार पर्पल कैप हासिल कर चुके हैं।