चोट के कारण एशिया कप और टी-20 विश्व कप मिस कर सकते हैं हर्षल पटेल
टी-20 क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे भारतीय तेज गेंदबाज हर्षल पटेल एशिया कप से बाहर हो सकते हैं। वेस्टइंडीज दौरे पर गए हर्षल चोट के कारण टी-20 सीरीज में एक भी मैच नहीं खेल सके हैं। अब ताजा जानकारी के मुताबिक वह अपनी इस चोट के कारण एशिया कप के साथ ही साल के अंत में होने वाले टी-20 विश्व कप से भी बाहर हो सकते हैं।
साइड स्ट्रेन से परेशान हैं हर्षल
हर्षल पटेल साइड स्ट्रेन से परेशान हैं और फिलहाल टीम के साथ होने के बावजूद कोई मैच नहीं खेल पा रहे हैं। इस तरह की चोट से उबरने के लिए छह से आठ सप्ताह का समय लगता है। ऐसे में उनका एशिया कप से बाहर होना तो तय है। टी-20 विश्व कप में उनका खेलना इस बात पर निर्भर रहेगा कि वह अपनी इस चोट से कितनी जल्दी रिकवर होते हैं।
टी-20 क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे थे हर्षल
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में 15 मैचों में 32 विकेट लेने के बाद हर्षल को पिछले साल नवंबर में टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने का मौका मिला था। डेब्यू के बाद से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया है। भारत के लिए अब तक खेले 17 मैचों में हर्षल ने 20.96 की औसत के साथ 23 विकेट लिए हैं। 25 रन देकर चार विकेट लेना उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
दीपक चाहर को मिल सकता है हर्षल की चोट का फायदा
10 जुलाई के बाद से हर्षल ने भारत के लिए कोई मुकाबला नहीं खेला है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था। हर्षल के बाहर होने का सीधा फायदा दीपक चाहर को मिल सकता है। दीपक इस साल मार्च से ही किसी तरह की क्रिकेट नहीं खेले हैं। जिम्बाब्वे दौरे के साथ वह वापसी करने वाले हैं और हर्षल की गैरमौजूदगी में अपनी जगह टीम में पक्की करना चाहेंगे।