सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: हर्षल पटेल ने की अपने टी-20 करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के पर्पल कैप विजेता तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को IPL 2025 की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अपनी टीम में शामिल किया है। SRH ने इस खिलाड़ी पर 8 करोड़ रुपये खर्च किए। हर्षल पिछली बार पंजाब किंग्स (PKBS) के लिए खेल रहे थे। नीलामी वाले दिन ही इस गेंदबाज ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है और अपने टी-20 करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की है।
कैसा रहा हर्षल का प्रदर्शन?
हर्षल ने हरियाणा के लिए खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 4 ओवरों में 12 रन देकर 5 विकेट चटकाए। हर्षल के 5/12 अब टी-20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ आंकड़े हैं। उन्होंने टी-20 करियर में दूसरी बार मैच में 5 विकेट लिए हैं। हर्षल के अब 194 टी-20 मैचों में 23.03 की औसत से 239 विकेट हैं। मैच में हरियाणा ने 20 ओवरों में 255/2 का स्कोर बनाया था, जवाब में अरुणाचल की टीम 80 रन पर ही ढेर हो गई।