IPL 2020: हर्षा भोगले ने चुनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन, 'पर्पल कैप' विजेता को नहीं दी जगह
मुंबई इंडियंस (MI) के विजेता बनने के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 का समापन हो गया। इस सीजन में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर अब पूर्व क्रिकेटर और विशेषज्ञ अपनी-अपनी बेस्ट टीम का चुनाव कर रहे हैं। इस बीच क्रिकेट कमेंटेटर और एक्सपर्ट हर्षा भोगले ने Cricbuzz Live पर प्लेइंग इलेवन चुनी है, जिसमें 'पर्पल कैप' होल्डर कगीसो रबाडा को जगह नहीं दी है। आइए भोगले की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डालते हैं।
ये हैं टॉप-3 बल्लेबाज
भोगले की प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल और शिखर धवन सलामी बल्लेबाज हैं। राहुल ने इस सीजन में 'ऑरेंज कैप' हासिल करते हुए 14 मैचों में 670 रन बनाए हैं। जबकि DC के सलामी बल्लेबाज धवन ने दो शतक की मदद से 618 रन बनाए हैं। इस टीम में नंबर तीन पर सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया है, जिन्होंने इस सीजन में 16 मैचों में चार अर्धशतक की मदद से 480 रन बनाए हैं।
मजबूत है टीम का मध्यक्रम
भोगले ने अपनी इस टीम में नंबर चार पर एबी डिविलियर्स को चुना है, जिन्होंने इस सीजन में 15 मैचों में 454 रन बनाए हैं। इसके बाद नंबर पांच और छह पर MI के हार्दिक पंड्या और कीरोन पोलार्ड का चयन किया गया है। पंड्या ने 14 मैचों में 178.98 के स्ट्राइक रेट से 281 रन बनाए हैं। वहीं विस्फोटक पोलार्ड ने 16 मैचों में 191.42 की स्ट्राइक रेट से 268 रन बनाए हैं।
बुमराह, आर्चर पर जताया भरोसा
भोगले ने तेज गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी पर भरोसा जताया है। IPL 2020 में आर्चर और शमी ने 20-20 विकेट लिए हैं। वहीं बुमराह 27 विकेट लेकर दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। भोगले ने राशिद खान और युजवेंद्र चहल के रूप में दो स्पिन गेंदबाजों को चुना है। राशिद ने 16 मैचों में 20 जबकि चहल ने 15 मैचों में 21 विकेट लिए हैं।
ये है हर्षा भोगले की IPL इलेवन
केएल राहुल, शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव, एबी डिविलियर्स (कीपर), कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, जोफ्रा आर्चर, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल।