प्रीमियर लीग: वर्ल्ड कप में जीते गोल्डेन बूट से मुझे प्रेरणा मिल रही है- केन
टॉटेन्हम हॉट्स्पर के फारवर्ड खिलाड़ी और इंग्लैंड नेशनल फुटबॉल टीम के कैप्टन हैरी केन फीफा वर्ल्ड कप में जीते अपने गोल्डेन बूट से प्रेरणा ले रहे हैं। केन का कहना है कि वो प्रीमियर लीग में भी इस सीजन गोल्डेन बूट जीतना चाहते हैं। फिलहाल केन टॉटेन्हम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उनका लक्ष्य अपनी टीम को बढ़िया रिजल्ट दिलाने पर है। टॉटेन्हम को मंगलवार को बार्सिलोना के खिलाफ चैंपियन्स लीग का मुकाबला खेलना है।
केन ने वर्ल्ड कप में जीता था गोल्डेन बूट
इसी साल जून में रूस में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को सेमीफाइनल मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि उनके कैप्टन हैरी केन ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छह गोल दागे थे। केन को उनके इस प्रदर्शन केे लिए गोल्डेन बूट का अवार्ड भी दिया गया था। वर्ल्ड कप में केन ने एक हैट्रिक सहित कुल छह गोल दागे थे, जिनमें तीन पेनल्टी गोल भी शामिल थे।
बैक टू बैक प्रीमियर लीग गोल्डेन बूट जीत चुके हैं केन
गोल दागने में केन की निरंतरता का सबसे बड़ा प्रमाण उनके द्वारा लगातार दो सीजन प्रीमियर लीग का गोल्डेन बूट अवार्ड जीतना है। केन ने 2015-16 और 2016-17 सीजन में लगातार दो बार गोल्डेन बूट जीता था। 2015-16 सीजन में केन ने 38 प्रीमियर लीग मुकाबलों में 25 गोल दागे थे तो वहीं 2016-17 सीजन में उनके नाम 30 मुकाबलों में 29 गोल दर्ज थे। पिछले सीजन भी केन ने टॉटेन्हम के लिए 30 प्रीमियर लीग गोल दागे थे।
इस सीजन प्रीमियर लीग टॉप स्कोरर्स लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं केन
प्रीमियर लीग में इस सीजन सबसे ज़्यादा गोल आर्सनल के फारवर्ड पिएरे एमरिक औबामेयांग ने दागे हैं। औबामेयांग ने 15 मैचों में 10 गोल दागे हैं। हैरी केन इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। केन ने भी 15 मैच खेले हैं और उनके नाम नौ गोल दर्ज हैं। मैनचेस्टर सिटी के फारवर्ड खिलाड़ी सर्जियो अगुएरो ने 13 मैचों में आठ गोल दागे हैं और इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर बने हैं।