टॉटेन्हम को केन की धमकी- इस खिलाड़ी को बेचो वर्ना छोड़ दूंगा क्लब
टॉटेन्हम हॉट्सपुर के स्ट्राइकर हैरी केन क्लब के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं। फिलहाल क्लब के साथ एक भी मेजर खिताब नहीं जीत पाने वाले केन क्लब के साथ बने हुए हैं। हालांकि, अब वह अपने लिए कहीं और जाकर बेहतर विकल्प की तलाश कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक केन स्पर्स में नाखुश हैं और उन्होंने क्लब को धमकी भी दी है। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।
स्पर्स के लिए शानदार रहा है केन का प्रदर्शन
स्पर्स के लिए केन का प्रदर्शन शानदार रहा है और उन्होंने 261 मैचों में क्लब के लिए अब तक सभी प्रतियोगिताओं में 171 गोल दागे हैं। इस सीजन वह नौ अपिएरेंस में सात गोल दाग चुके हैं। केन मैच जिताउ खिलाड़ी हैं और वह स्पर्स के लिए काफी अहम रहे हैं। हालांकि, क्लब प्रीमियर लीग में रेगुलर बेसिस पर टॉप-4 में रहने के बावजूद कोई खिताब नहीं जीत सका है। इन सबके बावजूद केन क्लब के साथ लॉयल रहे हैं।
इस सीजन स्पर्स के प्रदर्शन में रही है निरंतरता की कमी
2019-20 कैंपेन में स्पर्स की शुरुआत काफी कठिन रही है। काराबाओ कप से स्पर्स नॉकआउट हो चूकी है जबकि चैंपियन्स लीग में उनके पास दो मैचों से एक प्वाइंट ही है। चैंपियन्स लीग में उन्हें बायर्न म्यूनिख ने उन्हीं के घर में 7-2 के बड़े अंतर से हराया है। प्रीमियर लीग में भी उनकी हालत कुछ ठीक नहीं है। केन फिलहाल बायर्न के खिलाफ मिली हार से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं।
अली से नाखुश हैं केन!
डॉन बालोन की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2018 विश्व कप के गोल़्डेन बूट विजेता केन बायर्न के खिलाफ हार के बाद अपने इंग्लिश टीम के साथी खिलाड़ी डैले अली से नाराज हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि केन ने बायर्न के खिलाफ अली के फॉर्म और परफॉर्मेंस को लेकर उनके साथ बहस भी की थी। इसके अलावा यह भी दावा किया जा रहा है कि केन ने बोर्ड से अली को बेचने की बात भी कही है।
केन ने दी क्लब छोड़ने की धमकी
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि केन चाहते हैं कि क्रिस्चियन एरिक्सन को रेगुलर बेसिस पर टीम का हिस्सा बनाए रखा जाए। समर में एरिक्सन क्लब छोड़ने के कगार पर थे। इसके अलावा अली द्वारा बढ़िया फॉर्म नहीं दिखाने के कारण केन ने अली को बेचे जाने की मांग की है। केन ने क्लब को धमकी भी दी है कि वह रियल मैड्रिड जैसे क्लब्स के लिए स्पर्स छोड़ भी सकते हैं।