हैरी ब्रूक ने रचा इतिहास, सबसे कम गेंदों में पूरे किए 1,000 टेस्ट रन
एशेज 2023 के तीसरे टेस्ट के दौरान इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हैरी ब्रूक ने अहम उपलब्धि हासिल की। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का 5वां अर्धशतक लगाया और इस दौरान अपने 1,000 रन भी पूरे किए। खास बात यह है कि ब्रूक टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में 1,000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ब्रूक ने बनाया नया रिकॉर्ड
अपने युवा टेस्ट करियर में ब्रूक को 1,000 टेस्ट रन पूरे करने के लिए 1,058 गेंदों की जरूरत पड़ी। उन्होंने न्यूजीलैंड के कॉलिन डी ग्रांडहोम के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने इस आंकड़े को छूने वाले के लिए 1,140 गेंद का सामना किया था। कीवी टीम के ही टिम साउथी तीसरे सबसे तेज 1,000 टेस्ट रन वाले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 1,167 गेंदों में ये उपलब्धि हासिल की थी।
ब्रूक ने लगाया अपना 5वां अर्धशतक
हेडिंग्ले टेस्ट की चौथी पारी में ब्रूक ने अपने टेस्ट करियर का 5वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने विपक्षी टीम के गेंदबाजों का डटकर सामना किया और 9 चौकों की मदद से 75 रन बनाए। वह पहली पारी में सिर्फ 3 रन ही बना सके थे। यह मौजूदा एशेज सीरीज में उनके बल्ले से निकलने वाला दूसरा अर्धशतक रहा। इससे पहले उन्होंने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए टेस्ट की पहली पारी में 50 रन बनाए थे।
शानदार चल रहा है ब्रूक का टेस्ट करियर
ब्रुक ने पिछले साल ही दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ केनिंग्टन ओवल में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया था। वह अब तक 10 टेस्ट की 17 पारियों में 64.25 की प्रभावशाली औसत और 94.31 की स्ट्राइक रेट से 1,028 रन बना चुके हैं। इस प्रारूप में 186 रन के उच्चतम स्कोर के साथ वह अब तक 4 शतक और 5 अर्धशतक जमा चुके हैं। इतनी कम पारियों में ही वह अब तक 20 छक्के जमा चुके हैं।
इंग्लैंड ने 3 विकेट से जीता मैच
तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में मिचेल मार्श के शतक (118) की बदौलत 263 रन बनाए। इंग्लैंड से मार्क वुड ने 5 विकेट चटकाए। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी बेन स्टोक्स के अर्धशतक (80) के बावजूद 237 रन ही बना सकी। इसके बाद 26 रनों की बढ़त हासिल करने वाली मेहमान टीम ने दूसरी पारी में 224 रन बनाए। चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को ब्रूक (75) और जैक क्रौली (44) ने जीत दिलाई।