रणजी ट्रॉफी: हरप्रीत भाटिया ने केरल के खिलाफ लगाया शतक, छत्तीसगढ़ के लिए अकेले किया संघर्ष
छत्तीसगढ़ के कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया ने रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में केरल के खिलाफ शानदार शतक लगाया है। मुश्किल परिस्थिति में फंसी अपनी टीम के लिए भाटिया बेहतरीन कप्तानी पारी खेल रहे हैं। 73वां फर्स्ट-क्लास मुकाबला खेल रहे भाटिया ने 174 गेंदों में अपना 15वां शतक पूरा किया। वह अब तक 4,600 से अधिक रन इस फॉर्मेट में बना चुके हैं जिसमें 23 अर्धशतक भी शामिल रहे हैं।
भाटिया ने अकेले दम पर संभाली है छत्तीसगढ़ की पारी
केरल के खिलाफ छत्तीसगढ़ की पहली पारी केवल 149 रनों पर ही सिमट गई थी जिसके जवाब में केरल ने 311 रन बनाते हुए 162 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली। दूसरी पारी में भी छत्तीसगढ़ ने शून्य के स्कोर पर ही दो विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद से भाटिया ने अकेले दम पर पारी को संभाला है। खबर लिखे जाने तक 219/5 का स्कोर बनाकर छत्तीसगढ़ ने 57 रन की बढ़त ले ली है।