हरमनप्रीत के रनआउट पर एलिसा हीली का तंज, बोलीं- वह आसानी से क्रीज में पहुंच जाती
दक्षिण अफ्रीका में खेले जा महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 5 रन से हरा दिया था। इस मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गईं थी। इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली ने हरमनप्रीत पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उनका मानना है कि उन्होंने क्रीज में पहुंचने के लिए प्रयास नहीं किया, अगर वह करतीं तो वो रनआउट नहीं होतीं।
एलिसा हीली ने क्या कहा?
हीली ने एबीसी स्पोर्ट्स से कहा, "हरमनप्रीत कह सकती हैं कि वह दुर्भाग्यपूर्ण रहीं, लेकिन मेरा मानना है कि उनके प्रयास में कमी थी। वह शायद आसानी से क्रीज में पहुंच सकती थीं। अगर वह ईमानदारी से प्रयास करती तो बस 2 मीटर का मामला था। हमें इसका कोई मलाल नहीं है। आप अपने पूरे जीवन कह सकते हैं कि मैं बदकिस्मत रहीं, लेकिन यह आपके द्वारा उस समय किए गए प्रयास और ऊर्जा के बारे में है।"
हरमनप्रीत की गलती का हमे फायदा मिला- हीली
उन्होंने आगे कहा, "हरमनप्रीत की गलती छोटी थी। इसे हमें बहुत फायदा मिला। बुनियादी चीजों से ही बड़े टूर्नामेंट जीते जाते हैं। मुझे लगता है कि हम इसे काफी अच्छे तरीके से कर रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा, "मैं बेल्स जल्दी नहीं गिराती हूं। मुझे लगता है कि इससे समय की बर्बादी होगी। क्योंकि मुझे ही लगाना पड़ता है। उस दिन मुझे लगा कि बेल्स हटाने चाहिए। जब मैंने अंपायर को देखा तो मुझे लगा वह आउट हैं।"
बल्ला फंसने के कारण आउट हुईं थी हरमनप्रीत
हरमनप्रीत 34 गेंदों में 52 रन बनाने के बाद आउट हुईं थी। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया था। इस अर्धशतक से पहले उन्होंने टूर्नामेंट में 16, 33, 4 और 13 के स्कोर बनाए थे। वह 2 रन लेते समय क्रीज में आराम से पहुंच रही थीं, लेकिन उनका बल्ला जमीन में ही फंस गया और हीली को गिल्लियां बिखेरकर हरमनप्रीत को वापस भेजने का मौका मिला। उनके आउट होने के बाद पूरा मैच बदल गया।
ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा था भारत का सपना
महिला टी-20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 रन से हराया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बेथ मूनी (54) और मेग लैनिंग (49) की पारियों की मदद से 172/4 का स्कोर बनाया था। जवाब में भारत ने हरमनप्रीत (52) और जेमिमा रोड्रिगेज (43) की अच्छी पारी के बावजूद 167/8 का स्कोर ही बना सकी थी। पिछले विश्व कप में भी भारत ऑस्ट्रेलिया से हारकर बाहर हुआ था।