हरमनप्रीत कौर पर प्रतिबंध का खतरा, एशियाई खेलों के 2 मैचों से हो सकती हैं बाहर
क्या है खबर?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर 2 अंतरराष्ट्रीय मैचों का प्रतिबंध लग सकता है। उन पर यह कार्रवाई बांग्लादेश दौरे पर किए गए उनके खराब व्यवहार के कारण की जा सकती है।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) इस पर जल्द फैसला ले सकता है। अगर ऐसा होता है तो हरमनप्रीत आगामी एशियाई खेलों के शुरुआती 2 मैचों से बाहर हो सकती हैं।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
हरमनप्रीत को मिल सकते हैं 4 डिमेरिट अंक
क्रिकइंफो के मुताबिक, हरमनप्रीत पर उनके खराब आचरण के लिए 4 डिमेरिट अंक का जुर्माना लग सकता है।
भले ही ICC ने अभी तक इस बारे में कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन भारतीय कप्तान को आचार संहिता के लेवल-2 के उल्लंघन का दोषी पाए जाने की संभावना है।
अगर ऐसा होता है तो हरमप्रीत पहली ऐसी महिला खिलाड़ी होंगी, जिन पर लेवल-2 के उल्लंघन से संबंधित कार्रवाई की गई हो।
नियम
प्रतिबंध को लेकर क्या कहते हैं ICC के नियम?
ICC की आचार संहिता के अनुसार, "जब कोई खिलाड़ी 24 महीने की अवधि के भीतर 4 या अधिक डिमेरिट अंक तक पहुंचता है, तो उन्हें निलंबन अंकों में बदल दिया जाता है, जिसके परिणामस्वरूप प्रतिबंध लगाया जाता है। 2 निलंबन अंक से एक टेस्ट या दो वनडे या फिर दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों का प्रतिबंध लगता है। डिमेरिट अंक 24 महीने तक खिलाड़ी के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड पर बने रहते हैं, जिसके बाद उन्हें हटा दिया जाता है।"
विवाद
क्या रहा हरमनप्रीत कौर का विवाद?
दरअसल, भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज के तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में हरमनप्रीत को LBW आउट दिया गया। भारतीय कप्तान ने इस निर्णय पर आपत्ति जताई थी और गुस्से में अपने बल्ले को स्टम्प से दे मारा था।
इसके बाद मैच के खत्म होने के बाद भारतीय कप्तान ने खराब अंपायरिंग की बात कही थी।
इसके अलावा जब ट्रॉफी दी जा रही थी, उस समय भी उनका व्यवहार खराब रहा था।
बयान
हरमनप्रीत ने खराब अंपायरिंग पर उठाए थे सवाल
मैच के बाद हरमनप्रीत ने अपनी नाराजगी प्रकट करते हुए कहा, "जिस तरह की अंपायरिंग हो रही थी उससे हम बहुत आश्चर्यचकित थे।"
उन्होंने आगे कहा, "अगली बार जब हम बांग्लादेश आएंगे तो हम सुनिश्चित करेंगे कि हमें इस प्रकार की अंपायरिंग से निपटना होगा और उसके अनुसार खुद को तैयार करना होगा। मैच में खराब अंपायरिंग की गई और हम अंपायरों द्वारा दिए गए कुछ फैसलों से वास्तव में निराश हैं।"
एशियाई खेल
एशियाई खेलों के अहम मैचों से बाहर बैठ सकती हैं हरमनप्रीत
भारतीय महिला टीम को अगले महीने से एशियाई खेलों में हिस्सा लेना है। भारतीय टीम अपनी ICC रैंकिंग के आधार पर सीधे क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।
यदि हरमनप्रीत को 4 डिमेरिट अंक मिलते हैं, तो वह संभावित रूप से क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल दोनों नॉकआउट मैचों से चूक सकती हैं।
ऐसी स्थिति में वह केवल फाइनल खेलने के लिए उपलब्ध (बशर्ते भारत फाइनल तक पहुचें) हो सकती हैं।