मिताली को टीम से बाहर करने पर उनकी मैनेजर ने हरमनप्रीत को कहा, 'झूठा' और 'चालाक'
इंग्लैंड के खिलाफ महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिताली राज को प्लेइंग इलेवन में जगह न देने पर कप्तान हरमनप्रीत कौर की काफी आलोचना हो रही है। क्रिकेट पंडितों के बाद मिताली राज की मैनेजर अनीशा गुप्ता ने भी एक ट्वीट के ज़रिए हरमनप्रीत को आड़े हाथों लिया है और उन्हें 'अपरिपक्व', 'झूठी' और 'चालाक' बताया है। आप को बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भारतीय टीम को 8 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी।
अनीशा गुप्ता ने ट्वीट कर हरमनप्रीत पर साधा निशाना
अनीशा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'दुर्भाग्यवश भारतीय टीम राजनीति में विश्वास करती है न कि खेल में। भारत और इंग्लैंड मैच में मिताली राज का अनुभव कितना काम आ सकता था, इसको देखने के बाद भी हरमनप्रीत जो 'अपरिपक्व', 'झूठी' और 'चालाक' हैं, उन्होंने अपने मन की ही की।' हालांकि यह ट्वीट एक अनाधिकारिक ट्विटर अकाउंट से किया गया था। वेबसाइट ESPNCricinfo ने जब अनीशा से इस बारे में पूछा, तो वह अपने बयान पर कायम रहीं।
ESPNcricinfo से मिताली के मैनेजर ने की बातचीत
अनीशा गुप्ता ने कहा, "मैं नहीं जानती की भारतीय टीम में क्या चल रहा है, लेकिन चूंकि मैचों का प्रसारण हो रहा है तो हम देख सकते हैं कि मिताली राज के साथ अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी क्या हो रहा है।"
बेहतरीन फॉर्म में थीं मिताली राज
महिला टी-20 विश्व कप के पांच मैचों में से मिताली को सिर्फ दो मैचों में ही भारतीय टीम में जगह मिली थी। मिताली ने दो मैचों में 103.88 के स्ट्राइक रेट से 107 रन बनाएं थे, जिसमें दोनों मैचों में उन्होंने अर्धशतकीय पारियां खेली थी। मिताली ने पाकिस्तान के खिलाफ 56 और आयरलैंड के खिलाफ 51 रनों की पारी खेली थी, इसके बावजूद मिताली को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल जैसे अहम मैच में टीम में जगह नहीं मिली थी।
इस वजह से हरमनप्रीत की हो रही है आलोचना
आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम 19.3 ओवर में 112 रनों पर ही ढ़ेर हो गई थी। भारतीय टीम ने अपने आखिरी सात विकेट महज़ 23 रनों के भीतर ही खो दिए थे, जिसके बाद मिताली को टीम में शामिल न करने पर सवाल खड़े होने लगे थे। मैच के बाद कप्तान हरमनप्रीत ने कहा था कि मिताली को न खिलाने का फैसला उन्होंने टीम हित में लिया था, जिसका उन्हें कोई अफसोस नहीं है।