
हरमनप्रीत कौर ने अंपायर विवाद पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे किसी बात का अफसोस नहीं
क्या है खबर?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ आखिरी वनडे में अंपायरिंग को लेकर नाराजगी जाहिर की थी।
जब उन्हें LBW दिया गया था, तो उन्होंने गुस्से में विकेट पर बल्ला दे मारा था। मैच प्रजेंटेशन में भी उन्होंने अंपायरिंग की अलोचना की थी।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने उन पर 2 मैच का प्रतिबंध लगाया था और 3 डिमेरिट अंक भी दिए गए थे। अब उन्होंने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है।
बयान
मुझे किसी बात का अफसोस नहीं
हरमनप्रीत ने द क्रिकेट पेपर से कहा, "मैं यह नहीं कहूंगी कि मुझे किसी बात का पछतावा है। एक खिलाड़ी के रूप में आप यह देखना चाहते हैं कि निष्पक्ष चीजें हो रही हैं। एक खिलाड़ी के रूप में आपको हमेशा अपने आप को और आप जो महसूस कर रहे हैं उसे व्यक्त करने का अधिकार है। मुझे नहीं लगता कि मैंने किसी खिलाड़ी या किसी व्यक्ति के लिए कुछ गलत कहा। मुझे किसी बात का अफसोस नहीं है।"
प्रदर्शन
स्मृति मंधाना करेंगी कप्तानी
हरमनप्रीत पर दो अपराधों के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत और 25 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया था।
वह 19 सितंबर को हांगझू, चीन में शुरू होने वाले एशियाई खेलों के पहले दो मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगी।
ऐसे में पहले दो मुकाबलों में स्मृति मंधाना भारतीय महिला टीम का नेतृत्व करेंगी।
हरमनप्रीत ने 3 टेस्ट में 38 रन, 127 वनडे की 108 पारियों में 3,393 रन और 154 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 3,152 रन बनाए हैं।