टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 3,000 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला बल्लेबाज बनीं हरमनप्रीत कौर
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 3,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय बनी हैं। हरमनप्रीत ने 150वें मुकाबले में ये उपलब्धि हासिल की है। कुल मिलाकर वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाली दुनिया की केवल चौथी बल्लेबाज बनी हैं। इस फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली महिला न्यूजीलैंड की दिग्गज खिलाड़ी सूजी बेट्स (3,820*) हैं।
हरमनप्रीत ने बनाया है विश्व रिकॉर्ड
महिला टी-20 विश्व कप में आयरलैंड के खिलाफ हरमनप्रीत ने 20 गेंदों में 13 रनों की पारी खेली। वह अब तक खेली 135 पारियों में 3,006 रन बना चुकी हैं। वह इस फॉर्मेट में 1 शतक और 9 अर्धशतक लगा चुकी हैं। हरमनप्रीत ने इस मैच में उतरते ही 150 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलने का विश्व रिकॉर्ड भी बनाया है। उनके बाद सर्वाधिक मुकाबले रोहित शर्मा (148*) ने खेले हैं।