कोच रमेश पोवार के समर्थन में आईं हरमनप्रीत और स्मृति मंधाना, बीसीसीआई (BCCI) को लिखा पत्र
भारतीय महिला टीम के कोच रमेश पोवार के कार्यकाल के विवादास्पद अंत के बाद भारतीय महिला टीम बंटी हुई नज़र आई। दरअसल टी-20 कप्तान हरमनप्रीत और उप कप्तान स्मृति मंधाना ने सीनियर खिलाड़ी मिताली राज के साथ मतभेद के बावजूद कोच रमेश पोवार की वापसी की मांग की है। प्रशासकों की समिति (COA) के अध्यक्ष विनोद राय ने बताया कि हरमनप्रीत और स्मृति ने पोवार को 2021 तक कोच बनाने की मांग की है।
COA अध्यक्ष विनोद राय ने की एक न्यूज़ एजेंसी से बातचीत
एक न्यूज़ एजेंसी से बातचीत में COA के अध्यक्ष विनोद राय ने कहा, ''हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना ने पत्र लिखा है, वे चाहते हैं कि रमेश पोवार अपने पद पर बने रहें, लेकिन पता चला है कि एकता बिष्ट और मानसी जोशी के अलावा वनडे कप्तान मिताली राज उन्हें दोबारा कोच पद सौंपने के खिलाफ हैं।'' हालांकि सोमवार को हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना ने BCCI को जो पत्र लिखा, उसकी एक कॉपी न्यूज़ एजेंसी का पास भी है।
हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना का पत्र
हरमनप्रीत और स्मृति ने कहा, ''हम आप से अपील करते हैं कि पोवार को हमारी टीम के कोच के रूप में आगे भी बरकार रखा जाए। एक टीम के रूप में वे जिस तरह हमारे अंदर बदलाव लाए हैं उसे देखते हुए हमें उन्हें बदलने का कोई कारण नज़र नहीं आता।'' उन्होंने यह भी कहा, ''पोवार सर ने हमें चुनौतियों से लड़ने के लिए तैयार किया और तकनीकी और रणनीतिक रूप से भारतीय टीम के चेहरे में भी बदलाव किया।
सेमीफाइनल में मिताली को टीम में जगह न देने पर हरमनप्रीत और मंधाना ने कहा
इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मिताली को टीम में जगह न देने पर हरमनप्रीत और मंधाना ने कहा, ''मिताली को प्लेइंग इलेवन में जगह न देने के पोवार अकेले ज़िम्मेदार नहीं थे। परिस्थितियों को देखते हुए मैंने, स्मृति, चयनकर्ता (सुधा शाह) और कोच ने हमारे मैनेजर की मौजूदगी में यह फैसला लिया था।'' उन्होंने यह भी कहा, "पोवार के आने के बाद से टीम में काफी बदलाव आया है, जिससे हम लगातार 14 टी-20 मैच जीतने में सफल रहे थे।''
जानें क्या था पूरा मामला
भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से जुड़ी प्रशासकों की समिति (COA) की सदस्य डायना एडुल्जी व कोच रमेश पोवार पर गंभीर आरोप लगाए थे। दरअसल महिला टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में टीम में जगह नहीं मिलने पर प्रतिक्रिया देते हुए मिताली ने कहा था कि कोच रमेश पोवार ने उन्हें अपमानित किया। इसके साथ ही मिताली ने डायना एडुल्जी पर पक्षपात का भी आरोप लगाया था।
इस लिए गरमाया था पूरा मामला
आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भारतीय टीम 19.3 ओवर में 112 रनों पर ही ढ़ेर हो गई थी। भारतीय टीम ने अपने आखिरी सात विकेट महज़ 23 रनों के भीतर ही खो दिए थे, जिसके बाद मिताली को टीम में शामिल न करने पर सवाल खड़े होने लगे थे। सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के हाथों करारी शिकस्त मिलने के बाद दुनियाभर में टीम प्रबंधन और कप्तान हरमनप्रीत कौर की आलोचना होनें लगी थी।