राष्ट्रमंडल खेल 2022: हरजिंदर कौर ने ब्रॉन्ज जीतकर भारत को दिलाया भारोत्तोलन में सातवां मेडल
बीती रात भारोत्तोलन में भारत को एक और मेडल मिला। राष्ट्रमंडल खेल 2022 में यह भारत का कुल नौवां और भारोत्तोलन में सातवां मेडल है। 71 किलो भारवर्ग में महिला एथलीट हरजिंदर कौर ने भारत को ब्रॉन्ज दिलाया है। हरजिंदर ने स्नैच में 93 किलो का अपना बेस्ट भार उठाया था। क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 119 किलो का भार उठाते हुए मेडल पक्का किया। आइए जानते हैं कैसा रहा उनका मुकाबला।
इस तरह हरजिंदर ने जीता ब्रॉन्ज
हरजिंदर का स्नैच में 90 किलो उठाने का पहला प्रयास विफल रहा था, लेकिन अगले प्रयास में उन्होंने इसे उठाया और अंतिम प्रयास में 93 किलो का भार उठा लिया। क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 113, 116 और 119 किलो का भार उठाया। स्नैच में 100 किलो उठाने वाली नाइजीरिया की एथलीट ने क्लीन एंड जर्क में 125 किलो उठाने की कोशिश की, लेकिन तीनों प्रयास में विफल रहीं। इसका परिणामस्वरूप हरजिंदर को ब्रॉन्ज मिल गया।
इंग्लैंड की साराह ने जीता गोल्ड
इंग्लैंड की साराह डेविस ने इवेंट का गोल्ड राष्ट्रमंडल खेल रिकॉर्ड के साथ अपने नाम किया। उन्होंने स्नैच में 97, 101 और 103 किलो के भार उठाए जो सबसे अधिक थे। क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 126 किलो का भार उठाया और कुल 229 किलो के गेम्स रिकॉर्ड के साथ गोल्ड जीता। कनाडा की एलेक्सिस एशवर्थ ने 91 किलो के स्नैच और 123 किलो के क्लीन एंड जर्क के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया है।
भारोत्तोलन में जारी है भारत का जलवा
राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारत ने अब तक भारोत्तोलन में सात मेडल जीते हैं। मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा और अचिंता शुली ने भारत के लिए गोल्ड जीते हैं। संकेत महादेव सरगर और विंद्यारानी देवी ने सिल्वर मेडल जीते हैं तो वहीं गुरुराज पुजारी ने ब्रॉन्ज हासिल किया है। अब मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों की टैली में हरजिंदर का नाम भी शामिल हो गया है। अब तक केवल एक भारतीय भारोत्तोलक मेडल नहीं जीत पाया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
बीते सोमवार को भारत ने जूडो में भी दो मेडल हासिल किए थे। सुशीला देवी ने 48 किलो भारवर्ग में सिल्वर और विजय यादव ने 60 किलो भारवर्ग में ब्रॉन्ज जीता है।