टी-20 क्रिकेट: हारिस रऊफ पाकिस्तान के तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए।
उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के कारण ही न्यूजीलैंड की टीम बेहतरीन शुरुआत के बाद भी 200 रन तक नहीं पहुंच पाई।
हारिस ने अपनी रफ्तार और स्विंग गेंदबाजी से कीवी बल्लेबाजों को खासा परेशान भी किया। वह पाकिस्तान के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
आंकड़े
कैसी रही हारिस की गेंदबाजी?
एक समय न्यूजीलैंड की 18 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाकर बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी।
उसी दौरान हारिस ने ग्लेन फिलिप्स (13) को सैम अय्यूब के हाथों कैच आउट कराकर रनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया।
इसके बाद उन्होंने एडम मिलने (0) को कप्तान शाहीन अफरीदी के हाथों कैच आउट कराया और ईश सोढी (0) को बोल्ड कर कीवी टीम की 200 रन तक पहुंचने की उम्मीदों को धराशाही कर दिया।
प्रदर्शन
हारिस ने ये रिकॉर्ड किए अपने नाम
हारिस ने साल 2020 में पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था। उन्होंने अब तक 64 मैच में 88 विकेट हासिल किए हैं।
वह पाकिस्तान के लिए विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वह केवल शादाब खान (104) और शाहिद अफरीदी (98) से पीछे हैं।
डेब्यू करने के बाद हारिस अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में टेस्ट खेलने वाले देश में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। दूसरे स्थान पर वनिंदु हसरंगा (79) हैं।
विकेट
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हारिस का प्रदर्शन
हारिस ने पहला टी-20 मैच बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 21.28 की औसत और 8.07 की इकॉनमी से 88 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/17 विकेट का रहा है।
उन्होंने पाकिस्तान के लिए सिर्फ 1 टेस्ट मैच खेला और 1 विकेट लिए हैं।
इसी तरह 37 वनडे पारियों में इस तेज गेंदबाज ने 26.41 की औसत और 5.96 की इकॉनमी से 69 विकेट झटके हैं।
विकेट
न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
न्यूजीलैंड के खिलाफ जब-जब हारिस खेलते हैं। उनका प्रदर्शन कमाल का रहता है। उन्होंने अब तक कीवी टीम के खिलाफ 15 मैच में 7.91 की इकॉनमी रेट से 30 विकेट हासिल किए हैं।
किसी अन्य गेंदबाज ने कीवी टीम के खिलाफ इतने टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट नहीं लिए हैं।
हारिस की तेज गेंद न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को परेशान करते आई है। उन्होंने जो 3 बार 4 विकेट हॉल लिए हैं। वह सभी इसी टीम के खिलाफ आए हैं।