अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं पंड्या, मिस कर सकते हैं न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज़
चोट के कारण लंबे समय से मैदान से बाहर चल रहे स्टार भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी आसान नहीं दिख रही है। पूूरी तरह फिट नहीं हो पाने के कारण पंड्या को इंडिया ए के न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं भेजा गया और उन्हें टी-20 और वनडे सीरीज़ में भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। अब एक बार फिर फिटनेस के कारण वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से भी बाहर हो सकते हैं।
अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हैं पंड्या- गागुली
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, "पंड्या अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं। फुल फिटनेस हासिल करने के लिए वह NCA में ट्रेनिंग कर रहे हैं। फिलहाल के समय में उनका घरेलू क्रिकेट तक खेलने का कोई सवाल नहीं है।" इसके अलावा गांगुली ने कहा कि न्यूजीलैंड दौरे के लिए टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम की घोषणा स्वतंत्र कमेटी के द्वारा होगा। उन्होंने आगे बताया, "मदनलाल और सुलक्षणा नाइक के अलावा हमने तीसरा नाम भी चुन लिया है।"
अक्टूबर में कराई थी पंड्या ने सर्जरी
हार्दिक पंड्या ने सितंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ खेलने के बाद लंदन जाकर सर्जरी कराने का निर्णय लिया था। उन्होंने इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप को देखते हुए ही सर्जरी से गुजरने का निर्णय लिया था। पंड्या ने सर्जरी के बाद रिहैब करते समय खुलासा किया था कि उन्होंने सर्जरी से बचने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन अंत में उन्हें इससे गुजरना ही पड़ा।
गेंदबाजी का लोड नहीं ले पाने के कारण इंडिया-ए टीम से हटे थे पंड्या!
पंड्या ने अपने रिहैब के लिए दिल्ली कैपिटल्स के ट्रेनर रजनीकांत को चुना था और उनके अंडर अपनी ट्रेनिंग शुरु की। ऐसा माना जा रहा था कि पंड्या इंडिया-ए टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर जाएंगे, लेकिन ऐन वक्त पर उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। उनके ट्रेनर का कहना था कि पंड्या कि फिटनेस में कोई कमी नहीं है, लेकिन वह गेंदबाजी का वर्कलोड लेने में सक्षम नहीं हुए हैं।
भारत के पास है फिलहाल चोटिल खिलाड़ियों की लंबी लिस्ट
भारतीय टीम ने टी-20 विश्व कप के लिए अपना अभियान शुरु कर दिया है, लेकिन इससे पहले उनके पास चोटिल खिलाड़ियों की एक लंबी लिस्ट मौजूद है। तेज गेंदबाज दीपक चहर अप्रैल तक के लिए बाहर हैं तो वहीं भुवनेश्वर कुमार हाल ही में सर्जरी से गुजरे हैं। ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन भी बाएं कंधे की चोट से परेशान हैं और उनकी वापसी पर अभी कोई अपडेट नहीं है।