जानिए क्यों भारतीय टीम के लिए विश्व कप में ज़रूरी हैं हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या
क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ इस साल 30 मई से शुरू होगा। इंग्लैंड में होने वाले ICC विश्व कप के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है। हर टीम इस महाकुंभ में अपने बेस्ट खिलाड़ियों को खिलाना चाहती है और इसी को देखते हुए खिलाड़ियों ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है। विश्व कप में भारतीय टीम की बात करें तो हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या भारत के मुख्य हथियार साबित हो सकते हैं। आइये जानते हैं क्यों।
टीम को संतुलन प्रदान कर सकते हैं हार्दिक पंड्या
हार्दिक पंड्या विश्व कप में भारतीय टीम के लिए तीसरे तेज़ गेंदबाज़ और सात नंबर पर मैच फिनिशर की भूमिका अदा कर सकते हैं। पंड्या के टीम में रहने से भारत दो तेज़ गेंदबाज़ के साथ मैदान पर उतर सकता है। इसके साथ ही पंड्या अपनी अग्रेसिव बल्लेबाज़ी से किसी भी टीम के गेंदबाज़ों की धज्जियां उधेड़ सकते हैं। विश्व कप में पंड्या अपनी गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी से टीम को संतुलन प्रदान कर सकते हैं।
पंड्या के रहने से साथ खेल सकते हैं कुलदीप और चहल
हार्दिक पंड्या के रहने से विश्व कप में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल एक साथ खेल सकते हैं। पिछले साल एशिया कप के दौरान पंड्या के चोटिल हो जाने के बाद 4 महीने तक ये जोड़ी एक साथ नहीं खेली थी। बता दें कि कुलदीप और चहल ने एक साथ वनडे में 30 से कम मैचों में 100 से ज़्यादा विकेट लिए हैं। ऐसे में विश्व कव जैसे बड़े इवेंट में इन दोनों गेंदबाज़ों का एक साथ खेलना ज़रूरी है।
वनडे क्रिकेट में चार बार लगातार तीन गेंदो में तीन छक्के लगा चुके हैं पंड्या
वनडे क्रिकेट में हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या चार बार लगातार तीन गेंदो में तीन छक्के लगा चुके हैं। ऐसा करने वाले पंड्या विश्व के इकलौते बल्लेबाज़ हैं। पंड्या ने पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ ये कारनामा किया था।
2017 ICC चैंपियन ट्रॉफी में पंड्या ने किया था शानदार प्रदर्शन
इंग्लैंड में हुई 2017 ICC चैंपियन ट्रॉफी में हार्दिक पंड्या ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया था। चैंपियन ट्रॉफी में पंड्या ने 52.50 की औसत से 105 रन बनाएं थे। साथ ही चार विकेट भी अपने नाम किए थे। वहीं फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ पंड्या की 43 गेंदों में 76 रनों की पारी भला कौन भारतीय क्रिकेट फैन भूल सकता है। चैंपियन ट्रॉफी में पंड्या ने भारत के लिए सबसे ज़्यादा 10 छक्के लगाए थे।
ये गुण हार्दिक पंड्या को बनाते हैं स्पेशल खिलाड़ी
मौजूदा भारतीय टीम में हार्दिक पंड्या ही इकलौते खिलाड़ी हैं, जो किसी भी नंबर पर बल्लेबाज़ी कर के मैच फिनिश कर सकते हैं। पंड्या का अग्रेसिव बैटिंग अपरोच उन्हें स्पेशल खिलाड़ी बनाता है। लक्ष्य का पीछा करते हुए पंड्या आसानी से 10 से 12 रन प्रति ओवर बना सकते हैं। साथ ही पहले बल्लेबाज़ी में पंड्या टीम की शुरूआत को बड़े स्कोर में तबदील करने की क्षमता रखते हैं। स्पिन गेंदबाज़ों पर जोरदार प्रहार करना पंड्या की नेचुरल बल्लेबाज़ी है।
बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी के साथ फील्डिंग में भी बेस्ट हैं पंड्या
विश्व कप में हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या सिर्फ अपनी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी से ही नहीं बल्कि फील्डिंग से भी भारतीय टीम के लिए कारगार साबित हो सकते हैं। अपनी शानदार फील्डिंग से पंड्या कई बार क्रिकेट फैंस और क्रिकेट पंडितों को प्रभावित कर चुके हैं।
इंग्लैंड कंडीशंस में कारगार साबित हो सकते हैं पंड्या
विश्व कप के दौरान इंग्लैंड में काफी गर्मी होगी, ऐसे में हार्दिक पंड्या बतौर गेंदबाज़ काफी कारगार साबित हो सकते हैं। सीम पकड़ कर गेंदबाज़ी करने वाले पंड्या की गेंद इंग्लिश कंडीशंस में रुक कर आएगी, जिससे बल्लेबाज़ों को रन बनाने में काफी दिक्कत होगी। साथ ही पंड्या अपनी तेज़ी से भी बल्लेबाज़ों को सरप्राइज़ कर सकते हैं। बल्लेबाज़ी में पंड्या स्पिनर पर टूट के बरस जाते हैं। साथ ही वो तेज़ गेंदबाज़ पर भी बड़े हिट लगा सकते हैं।
हार्दिक पंड्या का वनडे करियर
भारत के लिए वनडे में हार्दिक पंड्या ने 45 मैचों में 29.24 की औसत से 731 रन बनाएं हैं। साथ ही उन्होंने 44 विकेट भी लिए हैं। वहीं लिस्ट ए के 66 मैचों में पंड्या के नाम 1,065 रन और 60 विकेट हैं।