Page Loader
IPL 2020 से पहले हार्दिक पंड्या का धमाल, टी-20 मैच में 37 गेंदों में लगाया शतक

IPL 2020 से पहले हार्दिक पंड्या का धमाल, टी-20 मैच में 37 गेंदों में लगाया शतक

Mar 03, 2020
07:32 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें संस्करण को शुरू होने में भले ही अभी तीन हफ्तो से ज्यादा का समय बाकी है, लेकिन लेकिन सभी टीमों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। IPL 2020 के आगाज़ से पहले मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने डीवाई पाटिल टी-20 टूर्नामेंट में 37 गेंदों में शतक लगाकर अपनी फॉर्म दिखा दी है। बता दें कि इसी टूर्नामेंट से पंड्या ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की है। आइये जानें पूरी खबर।

शतक

इस तरह पंड्या ने लगाया शतक

डीवाई पाटिल टी-20 टूर्नामेंट में रिलायंस वन के लिए खेल रहे पंड्या ने चार नंबर पर खेलते हुए 39 गेंदो में 105 रनों की शतकीय पारी खेली। अपनी शतकीय पारी में पंड्या ने 10 छक्के और आठ चौके लगाए। इस दौरान पंड्या का स्ट्राइक रेट 269.23 का रहा। पंड्या ने महजूर अली की गेंद पर छक्का लगाकर अपना महज़ 37 गेंदो में अपना शतक पूरा किया। पंड्या की इस पारी की बदलौत उनकी टीम ने 252/5 रन बनाए।

जानकारी

इस टूर्नामेंट के पहले मैच में पंड्या ने लगाए थे चार छक्के

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में पंड्या ने 25 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से चार छक्के निकले थे। पंड्या ने दो बार लगातार गेंदों पर 2-2 छक्के लगाए थे।

इंजरी

पिछले साल सितंबर में आखिरी बार भारत के लिए खेले थे पंड्या

पिछले साल सितंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पंड्या ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। इस सीरीज़ में ही उनकी पीठ में दोबारा दर्द उठा था। इसके बाद पंड्या पिछले साल अक्टूबर में पीठ की सर्जरी कराने लंदन गए थे। इंजरी से उबरने के लिए पंड्या ने काफी मेहनत की, लेकिन फिर भी वह न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम के साथ नहीं जुड़ सके थे। इससे पहले वह इंडिया-ए के लिए भी फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर सके थे।

भारतीय क्रिकेट टीम

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ से भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं पंड्या

रिपोर्ट के मुताबिक पंड्या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ से भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। भारत के लिए 54 वनडे मैचों में पंड्या के नाम 957 रन और 54 विकेट हैं। वहीं 40 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में पंड्या ने 310 रन और 38 विकेट झटके हैं। टेस्ट क्रिकेट के 11 मैचों में पंड्या के नाम 532 रन और 17 विकेट हैं। साथ ही IPL के 66 मैचों में पंड्या के नाम 1,068 रन और 42 विकेट हैं।