चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज़ से हार्दिक पंड्या बाहर, जडेजा को मिला मौका
चोट के कारण हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 फरवरी से शुरू हो रही सीमित ओवरों की सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। दरअसल, पंड्या को पीठ के निचले हिस्से में चोट लग गई है, जिसकी वजह से वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज़ में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। BCCI ने पांच मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए हार्दिक पंड्या की जगह हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल किया है।
BCCI ने ट्वीट करके दी जानकारी
नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में चलेगा पंड्या का फिटनेस कार्यक्रम
BCCI ने अपने बयान में कहा, "BCCI मेडिकल टीम ने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को आराम देने और बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में उनकी पीठ की स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग पर काम करने का फैसला किया है। पांड्या अगले हफ्ते से फिटनेस पर काम शुरू करेंगे।" बता दें कि इससे पहले पंड्या पिछले साल एशिया कप के दौरान भी गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे। हालांकि, उसके बाद न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज़ में उन्होंने वापसी की थी।
जडेजा की हुई टीम में वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टी-20 और पांच मैचों की वनडे सीरीज़ में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी। इसके बाद क्रिकेट पंडितों का मानना था कि इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप में भी जडेजा को मौका नहीं मिलेगा। लेकिन पंड्या के चोटिल होने की वजह से अब जडेजा को वनडे टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, टीम में विजय शंकर के होने की वजह से प्लेइंग इलेवन में उनको मौका मिलना मुश्किल है।
विश्व कप के लिए ज़रूरी हैं हार्दिक पंड्या
2019 विश्व कप के लिए हार्दिक पंड्या भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी हैं। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपने प्रदर्शन से उन्होंने इस बात को साबित भी किया था। टीम में पंड्या के होने से भारत विश्व कप में दो तेज़ गेंदबाज़ के साथ उतर सकता है। पंड्या की अहमियत का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनकी गैर-मौजूदगी में कुलदीप और चहल एक साथ नहीं खेल पा रहे थे। पंड्या के रहने से टीम काफी संतुलित रहती है।
24 फरवरी से शुरू होगा ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा
ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे की शुरूआत पहले टी-20 के साथ 24 फरवरी को होगी। इसके बाद 27 फरवरी को दूसरा टी-20 मैच खेला जाएगा। वनडे सीरीज़ का पहला मैच 2 मार्च को हैदराबाद, दूसरा वनडे मैच 5 मार्च को नागपुर, तीसरा वनडे मैच 8 मार्च को रांची, चौथा वनडे मैच 10 मार्च को मोहाली और सीरीज़ का पांचवा और आखिरी वनडे 13 मार्च को दिल्ली में खेला जाएगा। 2019 विश्व कप से पहले भारत की ये आखिरी वनडे सीरीज़ होगी।