LOADING...
हार्दिक पांड्या ने अपनी पारी को लेकर किया खुलासा, बताया कैसे करते हैं दबाव का सामना
हार्दिक पांड्या ने बनाए थे 87 रन (तस्वीर: X/@hardikpandya7)

हार्दिक पांड्या ने अपनी पारी को लेकर किया खुलासा, बताया कैसे करते हैं दबाव का सामना

Sep 03, 2023
03:31 pm

क्या है खबर?

पल्लेकेले स्टेडियम में शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेला गया एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला बारिश में धुल गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 266 रन पर सिमट गई थी। जवाब में बारिश के चलते पाकिस्तान की पारी शुरू नहीं हो सकी। इस मैच में हार्दिक पांड्या ने मुश्किल परिस्थितियों में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 90 गेंदों पर 87 रन बनाए। अब उन्होंने अपनी पारी के बारे में बताया है।

बयान

दबाव अच्छा करने की कोशिश करता हूं- हार्दिक

स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में हार्दिक ने कहा, "काफी दबाव था। मैं लगातार अच्छा करने की कोशिश करता हूं और इसी से मैं दबाव को कम करता हूं। जैसा कि कहा जाता है कि कुछ भी असंभव नहीं होता है, वह आई एम पॉसिबल होता है।" उन्होंने कहा, "मैं हमेशा गिलास को आधा भरा हुआ देखता हूं। जब कठिन परिस्थिति होती है तो मुझे चुनौतियों का समाना करने में मजा आता है। दबाव में ही आप हीरो बनकर उभरते हैं।"

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

हार्दिक ने 78 वनडे की 59 पारियों में 34.37 की औसत और 111.16 की स्ट्राइक रेट से 1,753 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 11 अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा उन्होंने वनडे की 72 पारियों में 73 विकेट भी चटकाए हैं।

ट्विटर पोस्ट

हार्दिक ने अपनी पारी को लेकर किया खुलासा