टी-20 में हार्दिक पांड्या का बांग्लादेश के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन, जानिए आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 6 अक्टूबर से होने वाला है। इस सीरीज के लिए स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या पूरी तरह से तैयार हैं। युवा खिलाड़ियों से भरी इस टीम में अनुभवी हार्दिक से काफी उम्मीदें होंगी। यह खिलाड़ी गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी अकेले अपने दम पर मैच को पलटने का हुनर रखता है। ऐसे में आइए बांग्लादेश के खिलाफ उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ कैसे हैं हार्दिक के आंकड़े?
हार्दिक ने साल 2016 में बांग्लादेश के खिलाफ पहला मुकाबला खेला था। अब तक उन्होंने 5 मैच खेल हैं और 24.50 की औसत से 6 विकेट झटके हैं। उनकी इकॉनमी रेट 9.18 की रही है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2/28 का है। बल्लेबाजी में इस खिलाड़ी ने 5 मैचों की 4 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 33.66 की औसत से 101 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 174.13 की है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 50* रन रहा है।
सीरीज में यह रिकॉर्ड बना सकते हैं हार्दिक
अगर बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में हार्दिक 5 विकेट लेते हैं तो वह टी-20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन जाएंगे। अभी यह रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार के नाम है, जिन्होंने 87 मैच में 90 विकेट लिए हैं। हार्दिक के 102 मैच में 86 विकेट है। जसप्रीत बुमराह ने 89 विकेट लिए हैं, लेकिन वह इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। इस प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट युजवेंद्र चहल (96) के नाम है।
भारतीय सरजमीं पर कैसे हैं हार्दिक के आंकड़े?
भारतीय सरजमीं पर हार्दिक ने 40 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इसकी 31 पारियों में 7 बार नाबाद रहते हुए 554 रन बनाए हैं। उनकी औसत 23.08 और स्ट्राइक रेट 136.79 की रही है। हार्दिक के बल्ले से 1 अर्धशक निकला है और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 71* रन रहा है। गेंदबाजी में उन्होंने 31.36 की औसत से 25 विकेट झटके हैं। उनकी इकॉनमी रेट 7.97 की रही है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/16 का रहा है।
कैसा रहा है हार्दिक का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?
हार्दिक ने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2016 में खेला था। उन्होंने अब तक 102 मुकाबले खेले हैं। इसकी 79 पारियों में 22 बार नाबाद रहते हुए 26.17 की औसत से 1,523 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 71* रन रहा है। गेंदबाजी में उन्होंने 25.63 की औसत से 86 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/16 का रहा है।