टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कप्तान के तौर पर कैसा रहा है हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन?
हार्दिक पांड्या मंगलवार (03 जनवरी) से श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ शुरू हो रही टी-20 सीरीज में भारत की कप्तानी करते दिखेंगे। हार्दिक ने पिछले साल ही कप्तानी डेब्यू किया था और अब उन्हें भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। हार्दिक की कप्तानी में भारत ने कुल चार टी-20 मुकाबले खेले हैं जिनमें से तीन में भारत को जीत मिली है और एक मैच टाई रहा है।
ऐसा रहा है हार्दिक का व्यक्तिगत प्रदर्शन
कुल मिलाकर पांच मैचों में हार्दिक भारतीय टीम के कप्तान रह चुके हैं, लेकिन एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ है। कप्तान के तौर पर हार्दिक का व्यक्तिगत प्रदर्शन ठीक रहा है। उन्होंने पांच पारियों में दो बार नाबाद रहते हुए 108 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट 160 के करीब का रहा है। हार्दिक ने कप्तान रहते हुए कुल छह ओवर ही फेंके हैं जिनमें 63 रन खर्च करने के बाद उन्हें एक ही विकेट मिला है।