Page Loader
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कैसा रहा है हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन?
श्रीलंका के खिलाफ नहीं चला है हार्दिक पांड्या का बल्ला (फोटो: ट्विटर/@hardikpandya7)

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कैसा रहा है हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन?

Jan 02, 2023
06:28 pm

क्या है खबर?

श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 जनवरी से शुरू हो रही टी-20 सीरीज में सभी निगाहें भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या पर रहने वाली हैं। हार्दिक ने कप्तानी में मिले सीमित मौकों का अच्छे से लाभ उठाया है और उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। आगामी टी-20 सीरीज में भी हार्दिक ऑलराउंड प्रदर्शन करके भारतीय टीम को जिताने की कोशिश करेंगे। आइए जानते हैं श्रीलंका के खिलाफ उनका प्रदर्शन कैसा रहा है।

प्रदर्शन

श्रीलंका के खिलाफ नहीं चला है हार्दिक का बल्ला

हार्दिक का बल्ले से श्रीलंका के खिलाफ प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। सात पारियों में उन्होंने 10.28 की खराब औसत के साथ केवल 72 रन ही बनाए हैं। इस दौरान 27 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। हालांकि, गेंदबाजी में हार्दिक ने कमाल का काम किया है। हार्दिक ने नौ पारियों में 27.2 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 6.98 की शानदार इकॉनमी के साथ नौ विकेट अपने नाम किए हैं। 29 रन देकर तीन विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।