हार्दिक पंड्या ने गर्लफ्रेंड नताशा स्टैंकोविच के साथ अपने रिश्ते को किया ऑफिसियल
पीठ की सर्जरी के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने को तैयार हार्दिक पंड्या ने नए साल की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की है। दरअसल हार्दिक ने लंबे समय से नताशा स्टैंकोविच के साथ अपने रिश्ते की खबरों पर मुहर लगी दी है। हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नताशा के साथ एक फोटो पोस्ट करते हुए उनके साथ अपने रिश्ते को स्वाकार किया है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
हार्दिक ने किया रिश्ता स्वीकार, कमेंट्स की आई बाढ़
हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो डालते हुए उसके कैप्शन में लिखा, "नए साल की शुरुआत अपनी फुलझड़ी के साथ।" फोटो पर सबसे पहला कमेंट हार्दिक की भाभी पंखुड़ी का आया जिन्होंने प्यार वाली इमोजी से अपनी खुशी जाहिर की। इसके अलावा रणवीर कपूर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, "बहुत हार्ड"। युजवेंद्र चहल ने भी हार्दिक की फोटो पर इमोजी कमेंट किए।
हार्दिक का ट्वीट
हार्दिक से लगभग 14 साल बड़ी हैं नताशा
नताशा स्टैंकोविच सर्बिया की मॉडल हैं और फिलहाल वह बॉलीवुड में काम कर रही हैं। मॉडल से एक्ट्रेस और डांसर बन चुकी नताशा की उम्र फिलहाल 42-43 साल है और वह हार्दिक से लगभग 14 साल बड़ी हैं। नताशा ने अपना बॉलीवुड डेब्यू 'सत्याग्रह' के साथ किया था और अब तक वह कई आइटम नंबर्स में डांस कर चुकी हैं। 'डीजे वाले बाबू' और 'फुकरे रिटर्न्स' का 'ओ मेरी महबूबा' उनके सबसे मशहूर आइटम नंबर्स हैं।
पिछले साल मई में ही अपने परिवार से नताशा को मिला चुके हैं हार्दिक
पंड्या शुरु से ही नताशा के साथ अपने रिश्ते को लेकर काफी गंभीर थे और यही कारण है कि पिछले साल मई में ही उन्होंने नताशा को अपने परिवार से मिला दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंड्या के परिवार को उनके और नताशा के रिश्ते को लेकर कोई दिक्कत नहीं है और उन्होंने इस शादी के लिए अपनी रजामंदी दे दी है। हालांकि, यह बात अक्टूबर में मीडिया में आई थी।
कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है पंड्या का नाम
पंड्या का नाम बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है। उनका नाम उर्वशी रौतेला से लेकर ईशा गुप्ता के साथ जुड़ चुका है। पिछले साल कॉफी विद करन शो में पंड्या के कुछ कमेंट्स के बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी। इस विवाद से पहले पंड्या और एली अवराम के बीच नजदीकियों की खबरें काफी ज़्यादा थीं, लेकिन विवाद के बाद अवराम ने पंड्या की जमकर आलोचना की थी।
सर्जरी के बाद वापसी का राह पर हैं पंड्या
5 अक्टूबर, 2019 को पीठ की सर्जरी से गुजरने वाले पंड्या वापसी की राह पर हैं। पंड्या ने टी-20 विश्व कप को देखते हुए तत्काल सर्जरी करवाने का फैसला लिया था और फिलहाल वह रिहैब से गुजर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में अपडेट दिया था कि वह वापसी को लेकर जल्दबाजी करने के मूड में नहीं हैं, लेकिन न्यूजीलैंड दौरे पर उन्हें भारतीय टीम में देखा जा सकता है।