चोट के बाद पंड्या की धमाकेदार वापसी, टी-20 मैच में मारे चार छक्के
स्टार भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। पंड्या ने पिछले साल अक्टूबर की शुरुआत में अपनी पीठ की सर्जरी लंदन में करवाई थी जिसके बाद से वह पूरी तरह फिटनेस हासिल करने की कोशिश में लगे थे। पूरी तरह फिट नहीं हो पाने के कारण उन्होंने न्यूजीलैंड का अहम दौरा भी मिस किया था। अब पंड्या ने अपनी वापसी चार गगनचुंबी छक्कों के साथ की है।
पंड्या ने खेली 25 गेंदों में 38 रनों की पारी
डीवाई पाटिल टी-20 टूर्नामेंट में रिलायंस-1 टीम के लिए खेलते हुए पंड्या ने बैंक ऑफ बड़ौदा के खिलाफ 25 गेंदों में 38 रनों की तूफानी पारी खेली। पंड्या ने अपनी पारी में चार गगनचुंबी छक्के और एक चौका लगाया। पंड्या ने दो बार लगातार गेंदों पर 2-2 छक्के लगाए। वरुण सूद की गेंद पर लगातार तीसरा छक्का लगाने के चक्कर में पंड्या बाउंड्री पर कैच आउट हो गए।
पिछले साल सितंबर में आखिरी बार भारत के लिए खेले थे पंड्या
हार्दिक पंड्या ने आखिरी बार सितंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होम टी-20 सीरीज़ में हिस्सा लिया था। इसके बाद उन्होंने लगातार तकलीफ दे रही पीठ की सर्जरी कराने का निर्णय लिया और लंदन जाकर अक्टबूर की शुरुआत में सर्जरी करवाई। फिटनेस हासिल करने के लिए पंड्या ने काफी मेहनत की, लेकिन पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण पहले वह इंडिया ए और फिर भारतीय टीम से न्यूजीलैंड दौरे के लिए बाहर हो गए।
भारतीय टीम को खली रही है पंड्या की कमी
वनडे क्रिकेट में निचले क्रम पर तेजी के साथ रन बनाने और गेंदबाजी में भी टीम की मदद करने वाले पंड्या की कमी निश्चित तौर पर भारतीय टीम को खल रही है। इसके अलावा वह टेस्ट क्रिकेट में भी भारत को स्थिरता प्रदान करते हैं और तेज गेंदबाजी विकल्प के रूप में तैयार रहते हैं। वहीं, डीवाई पाटिल टूर्नामेंट की यह पारी पंड्या की IPL फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर लेकर आई है।
धवन और भुवनेश्वर भी इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं
चोट से वापस आने के बाद पिछले साल दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के दौरान दोबारा चोटिल हो जाने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी इस टूर्नामेंट के साथ मैदान पर वापसी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान कंधा चोटिल कर लेने वाले ओपनर शिखर धवन भी मैदान में वापसी कर चुके हैं। दोनों खिलाड़ी पंड्या के साथ रिलायंस-1 टीम के लिए खेल रहे हैं।
यह इस टूर्नामेंट का है 16वां संस्करण
यह डीवाई पाटिल टी-20 टूर्नामेंट का 16वां संस्करण है। आम तौर पर भारतीय खिलाड़ी इस टूर्नामेंट को IPL के लिए तैयार होने के लिए उपयोग में लाते हैं। इस बार के टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिनको चार ग्रुप्स में बांटा गया है। 24 फरवरी को शुरु हुए इस टूर्नामेंट में 03 मार्च तक 24 ग्रुप स्टेज मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद 04 मार्च को चार क्वार्टर फाइनल और 06 को सेमीफाइनल तथा फाइनल खेला जाएगा।