Page Loader
भारतीय टीम में वापसी की तैयारी में जुटे हार्दिक, क्रुणाल के साथ है खेलने की तमन्ना

भारतीय टीम में वापसी की तैयारी में जुटे हार्दिक, क्रुणाल के साथ है खेलने की तमन्ना

Nov 21, 2018
04:31 pm

क्या है खबर?

भारतीय टीम से बाहर चल रहे स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने टीम में वापसी के लिए तैयारी शुरू कर दी हैं। दरअसल पांड्या एशिया कप के दौरान पहले ही मैच में गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे। 25 वर्षीय पांड्या इन दिनों रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुज़र रहे हैं। हाल ही में पांड्या ने ट्विटर पर अपना एक अभ्यास का वीडियो शेयर किया है। पांड्या की नज़र ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज़ में वापसी करने पर है।

ट्विटर पोस्ट

60 दिनों के बाद गेंदबाज़ी करते दिखे पांड्या

भारतीय टीम

मुझे यकीन है कि मैं ट्रैक पर वापस आ जाउंगा- पांड्या

पांड्या ने हाल ही में कहा कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ में टीम में वापसी करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ''मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूँ। पूरी तरह फिट होने के लिए मैं मुंबई में कड़े अभ्यास सत्र से गुज़र रहा हूं। मैंने हाल ही में 60 दिन बाद गेंदबाज़ी का अभ्यास शुरू किया है। मुझे यकीन है कि मैं ट्रैक पर वापस आ जाउंगा।''

बयान

घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम मज़बूत- पांड्या

ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर पांड्या ने कहा, ''हम एक मज़बूत टीम हैं और मुझे उम्मीद है कि हम ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देंगे। मुझे लगता है कि अपने घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम बहुत मज़बूत है। मुझे एक रोमांचक सीरीज़ की उम्मीद है।''

भारत

क्रुणाल के साथ भारत के लिए खेलना चाहते हैं हार्दिक

भारत के लिए 2016 में डेब्यू करने वाले हार्दिक तीनों फ़ॉर्मेट में भारतीय टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। चोटिल होने के बाद से टीम में वापसी की तैयारी में जुटे पांड्या की नज़रें इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप पर हैं। हालांकि हार्दिक अभी टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उन्हें खुशी है कि उनका भाई क्रुणाल पांड्या भारतीय टीम में खेल रहा है और हार्दिक अपने भाई क्रुणाल के साथ भारतीय टीम के लिए खेलना चाहते हैं।

करियर

हार्दिक पांड्या के अंतर्राष्ट्रीय करियर पर एक नज़र

आप को बता दें कि हार्दिक पांड्या ने अब तक भारत के लिए 11 टेस्ट में 532 रन और 17 विकेट लिए हैं। वहीं वनडे में पांड्या ने 42 मैचों में 670 रन और 40 विकेट लिए हैं। वनडे में पांड्या का स्ट्राइक रेट लगभग 115 का है। टी-20 में पांड्या ने 35 मैचों में 271 रन और 33 विकेट लिए हैं। आईपीएल में हार्दिक पांड्या के नाम 50 मैचों में 666 रन और 28 विकेट हैं।