जल्दबाजी नहीं कर रहे हैं हार्दिक पंड्या, भारतीय टीम में वापसी पर दिया अपडेट
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पीठ की सर्जरी से उबरने की कोशिश कर रहे हैं। पंड्या ने पीठ की सर्जरी लंदन में करवाई थी और अब वह रिहैब से गुजर रहे हैं। उन्होंने सर्जरी से बचने की बहुत कोशिश की थी, लेकिन अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप को देखते हुए उन्होंने सर्जरी करवाने का फैसला लिया था। अब पंड्या ने अपने रिहैब और भारतीय टीम में वापसी पर अपडेट दिया है।
सर्जरी से बचने की हर संभव कोशिश की थी- पंड्या
स्टार ऑलराउंडर ने कहा कि उन्होंने सर्जरी से बचने की हर संभव कोशिश की थी, लेकिन अंत में उन्हें इससे गुजरना ही पड़ा। पंड्या ने कहा, "मैं अपनी पीठ को मैनेज कर रहा था और सर्जरी से बचने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा था। अंत में हम इस नतीजे पर पहुंचे कि इससे फायदा नहीं हो रहा और मुझे सर्जरी करवा लेनी चाहिए। मैं अपना 100 प्रतिशत नहीं दे पा रहा था और इससे असंतुष्ट था।"
टी-20 विश्व कप मिस नहीं करने के लिए फौरन करवाई सर्जरी- पंड्या
पंड्या ने यह भी कहा कि उन्होंने टी-20 विश्व कप को देखते हुए ही फौरन सर्जरी करवाने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा, "वाकई में मैंने विश्व कप को देखते हुए ही सर्जरी करवाने का निर्णय लिया। हमने भविष्य को देखते हुए और रिकवरी के लिए समय के कारण ऐसा निर्णय लिया। मैं एक महीने बाद भी सर्जरी करवा सकता था, लेकिन मुझे इससे कोई फायदा नहीं होता।"
विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड सीरीज़ और IPL खेलने को आश्वस्त हैं पंड्या
वापसी को लेकर पंड्या का कहना है कि उनकी रिकवरी सही चल रही है और वह टी-20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड सीरीज़ और IPL खेल सकते हैं। पंड्या ने कहा, "फिलहाल मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं और हम सही दिशा में काम कर रहे हैं। हमारा प्लान यही था कि मैं समय पर रिकवर हो जाऊं और न्यूजीलैंड सीरीज़ तथा IPL खेलने के बाद टी-20 विश्व कप खेलूं।"
अगले साल न्यूजीलैंड जाएगी भारतीय टीम
गौरतलब है कि भारत को अगले साल जनवरी में न्यूजीलैंड दौरे पर जाना है। भारत को वहां पांच टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। 24 जनवरी को पहले टी-20 के साथ दौरे की शुरुआत होगी।
5 अक्टूबर को हुई थी पंड्या की सर्जरी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज़ खेलने के बाद पंड्या ने 5 अक्टूबर को लंदन में सर्जरी करवाई थी। इसके बाद से वह लगातार सोशल मीडिया पर अपनी ट्रेनिंग के वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। फिलहाल पंड्या जिम और मैदान में वापसी करके अपनी ट्रेनिंग शुरु कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने जसप्रीत बुमराह और क्रुणाल पंड्या के साथ ट्रेनिंग की अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं।
ट्रेनिंग के दौरान पंड्या
पंड्या का इंटरनेशनल करियर
पंड्या ने 2016 में अपना वनडे और टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था जबकि उन्होंने अपना पहला टेस्ट 2017 में खेला। वनडे में पंड्या चार अर्धशतक सहित 54 मैचों में 957 रन बना चुके हैं और उनके नाम 54 विकेट भी दर्ज हैं। 40 टी-20 में उनके बल्ले से 310 रन निकले हैं और उन्होंने 38 विकेट भी चटकाए हैं। 11 टेस्ट मैचों में पंड्या ने एक शतक और चार अर्धशतक सहित 532 रन बनाने के अलावा 17 विकेट लिए हैं।
पंड्या की जगह खेल रहे हैं शिवम दुबे
पंड्या की जगह भारतीय टी-20 टीम में शामिल किए गए शिवम दुबे अब तक पांच टी-20 मैचों की चार पारियों में एक अर्धशतक सहित 64 रन बना चुके हैं। दुबे ने इस दौरान तीन विकेट भी हासिल किए हैं।