अगली खबर

हार्दिक पांड्या ने 5वीं बार वनडे में किया स्टीव स्मिथ को आउट, जानें उनके अदभुत आंकड़े
लेखन
नीरज पाण्डेय
Mar 22, 2023
03:01 pm
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने तीसरे वनडे में स्टीव स्मिथ को आउट किया है। इस सीरीज में हार्दिक ने स्मिथ को दूसरी बार आउट किया है। कुल मिलाकर उन्होंने आठवीं पारी में 5वीं बार स्मिथ का शिकार किया है।
वनडे में स्मिथ को सर्वाधिक बार आउट करने वाले गेंदबाजों में हार्दिक दूसरे नंबर पर हैं। आदिल रशीद ने सर्वाधिक 6 बार स्मिथ को आउट किया है।
आंकड़े
हार्दिक के खिलाफ ऐसे रहे हैं स्मिथ के आंकड़े
वनडे में अब तक स्मिथ ने हार्दिक के खिलाफ 75 गेंदों में 72 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 36 डॉट गेंद खेली है और उनका स्ट्राइक रेट 96 का रहा है। स्मिथ का औसत 14.4 का ही रहा है।
स्मिथ के लिए भारत का वर्तमान दौरा काफी निराशाजनक रहा है। 4 टेस्ट की 7 पारियों में वह केवल 145 रन बना सके थे। वनडे सीरीज में वह 2 पारियों में केवल 22 रन बना सके हैं।