न्यूजीलैंड दौरे से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, फिटनेस टेस्ट में फेल हुए हार्दिक पंड्या
भारतीय क्रिकेट टीम को इसी महीने के अंत में न्यूजीलैंड दौरे पर जाना है। इस दौरे पर भारत को पांच मैचों की टी-20, तीन मैचों की वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलनी है। इस दौरे से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड दौरे से पहले फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए हैं। हालांकि, हार्दिक का यह फिटनेस टेस्ट भारतीय-ए टीम के न्यूजीलैंड दौरे के लिए हुआ था। आइये जानें पूरी खबर।
हार्दिक पंड्या की जगह विजय शंकर को मिला न्यूजीलैंड का टिकट
गौरतलब है कि भारतीय टीम के न्यूजीलैंड दौरे से पहले भारतीय-ए टीम को भी तीन अनौपचारिक वनडे और दो अनौपचारिक टेस्ट सीरीज़ के लिए न्यूजीलैंड जाना है। इस दौरे के लिए ही हार्दिक पंड्या को भारतीय-ए टीम में शामिल किया गया था, लेकिन दौरे पर जाने से पहले पंड्या फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए हैं। अब पंड्या की जगह तमिलनाडू के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले विजय शंकर को न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय-ए टीम में शामिल किया गया है।
हार्दिक पंड्या फिटनेस टेस्ट में फेल रहे- BCCI अधिकारी
BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर न्यूज एजेंसी से बातचीत में बताया कि हार्दिक पंड्या फिटनेस टेस्ट में फेल रहे हैं। उन्होंने कहा, ''हार्दिक पंड्या दो अनिवार्य फिटनेस टेस्ट में विफल रहे हैं। पंड्या के फिटनेस स्कोर स्वीकृत स्तर से काफी कम रहे, जो साबित करता है कि वह अभी इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए फिट होने की स्थिति में नहीं हैं। इस स्थिति में वह भारतीय-ए टीम के साथ भी नहीं जा सकता।''
क्या अब भारत के साथ न्यूजीलैंड भी नहीं जा सकेंगे हार्दिक पंड्या?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय-ए टीम के फिटनेस टेस्ट में 'यो-यो' टेस्ट शामिल नहीं है। चयनकर्ताओं ने पंड्या के बिना कोई रणजी मैच खेले सीधे भारत की ए टीम में उनका चयन किया था। BCCI को आज यानी रविवार को ही न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन करना है। इस दौरे पर भारत को आठ सीमित ओवर के मैच खेलने हैं। अब सवाल उठता है कि क्या हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड दौरे के लिए चुने जाएंगे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में चोटिल हुए थे हार्दिक पंड्या
गौरतलब है कि हार्दिक पंड्या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले साल सितंबर में खेली गई टी-20 सीरीज़ में चोटिल हुए थे। अपने आखिरी इंटरनेशनल मैच में पंड्या दो ओवर ही गेंदबाज़ी कर सके थे। पंड्या को पीठ दर्द की शिकायत हुई थी। इसी कारण वह पिछले तीन महीने से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। माना जा रहा था कि पंड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज़ से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे।
हार्दिक पंड्या का इंटरनेशल करियर
2016 में भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले हार्दिक पंड्या के नाम टेस्ट क्रिकेट के 11 मैचों में 31.29 की औसत से 532 रन और 17 विकेट हैं। टेस्ट में पंड्या के नाम एक शतक और चार अर्धशतक हैं। वनडे क्रिकेट के 54 मैचों में पंड्या के नाम 29.91 की औसत से 957 रन और 54 विकेट हैं। इसके साथ ही टी-20 इंटरनेशनल क्रिकटे के 40 मैचों में पंड्या ने 38 विकेट और 310 रन अपने नाम किए हैं।
भारत के न्यूजीलैंड दौरे का पूरा शेड्यूल
टी-20 सीरीज़ के मैच- पहला टी-20- 24 जनवरी (ऑक्लैंड) दूसरा टी-20- 26 जनवरी (ऑक्लैंड) तीसरा टी-20- 29 जनवरी (हैमिल्टन) चौथा टी-20- 31 जनवरी (वेलिंग्टन) पांचवां टी-20- 02 फरवरी (बे ओवल) वनडे सीरीज़ के मैच पहला वनडे- 05 फरवरी (हैमिल्टन) दूसरा वनडे- 08 फरवरी (ऑक्लैंड) तीसरा वनडे- 11 फरवरी (बे ओवल टेस्ट सीरीज़ के मैच- पहला टेस्ट- 21-25 फरवरी (वेलिंग्टन) दूसरा टेस्ट- 29 फरवरी- 04 मार्च (क्राइस्टचर्च)