LOADING...
पिता बनने वाले हैं हार्दिक पंड्या, मंगेतर नताशा ने इंस्टाग्राम पर किया ऐलान

पिता बनने वाले हैं हार्दिक पंड्या, मंगेतर नताशा ने इंस्टाग्राम पर किया ऐलान

लेखन Neeraj Pandey
Jun 01, 2020
10:23 am

क्या है खबर?

बीते रविवार को अभिनेत्री और भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की मंगेतर नताशा स्टैंकोविच ने घोषणा की कि वह जल्द ही मां बनने वाली हैं। नताशा ने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज पोस्ट करते हुए इस बात का खुलासा किया। इसके बाद हार्दिक ने भी अपने फेसबुक अकाउंट पर चार फोटो पोस्ट करते हुए इस खबर की जानकारी अपने फैंस को दी। आइए जानते हैं नताशा ने इंस्टाग्राम पर क्या लिखा।

इंस्टाग्राम

इंस्टाग्राम पर नताशा ने दी खबर

नताशा ने इंस्टा पर चार फोटो पोस्ट करते हुए हार्दिक के साथ अपने सफर का जिक्र किया। उन्होंने लिखा, 'हार्दिक और मैंने अब तक एक बेहतरीन सफर तय किया है और आने वाले दिनों में यह और भी बेहतर होने वाला है। हम दोनों साथ में अपने जीवन में एक मेहमान का वेलकम करने के लिए उत्सुक हैं। अपने जीवन के इस नए दौर के लिए हम दोनों काफी ज़्यादा उत्सुक हैं और हमें आपका आशीर्वाद चाहिए।'

Advertisement

सगाई

2020 के पहले दिन ही दोनों ने की थी सगाई

हार्दिक ने 2020 के पहले दिन ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो डालते हुए नताशा के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था। इसके थोड़ी देर बाद नताशा के अकाउंट पर दोनों की सगाई की वीडियो और फोटो भी आ गई थी। हार्दिक ने एक शिप पर नताशा को सगाई की अंगूठी पहनाई थी और फोटो कैप्शन में लिखा था, 'तू मेरी मैं तेरा जाने सारा हिन्दुस्तान।'

Advertisement

परिचय

हार्दिक से लगभग 14 साल बड़ी हैं नताशा

नताशा स्टैंकोविच सर्बिया की मॉडल हैं और फिलहाल वह बॉलीवुड में काम कर रही हैं। मॉडल से एक्ट्रेस और डांसर बन चुकी नताशा की उम्र फिलहाल 42-43 साल है और वह हार्दिक से लगभग 14 साल बड़ी हैं। नताशा ने अपना बॉलीवुड डेब्यू 'सत्याग्रह' के साथ किया था और अब तक वह कई आइटम नंबर्स में डांस कर चुकी हैं। 'डीजे वाले बाबू' और 'फुकरे रिटर्न्स' का 'ओ मेरी महबूबा' उनके सबसे मशहूर आइटम नंबर्स हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम

सितंबर 2019 से भारत के लिए नहीं खेले हैं हार्दिक

5 अक्टूबर, 2019 को पीठ की सर्जरी से गुजरने वाले पंड्या वापसी की राह पर थे, लेकिन इसी बीच कोरोना वायरस महामारी आ गई। सितंबर 2019 में आखिरी बार भारत के लिए खेले पंड्या मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ के साथ टीम में वापसी करने वाले थे। हालांकि, उस सीरीज़ को कोरोना का कारण रद्द करना पड़ा था जिसका पहला मैच बारिश के कारण नहीं हो सका था।

Advertisement