वनडे विश्व कप 2023: सेमीफाइनल में पहुंच सकती है पाकिस्तान टीम? हरभजन ने रखी अपनी राय
वनडे विश्व कप 2023 के अपने आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सामना इंग्लैंड से होगा। कोलकाता में 11 नवंबर को यह मुकाबला खेला जाएगा। पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। टीम को अगर सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो आखिरी मैच 287 रन से जीतना होगा। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने मौजूदा विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने की पाकिस्तान की संभावनाओं पर अपने विचार साझा किए।
पाकिस्तान के पास मौका नहीं
स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में हरभजन ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि उनके पास कोई मौका है। यह खुद को धोखा देने जैसा होगा कि उनके पास मौका है। पाकिस्तान को यह मैच 287 रनों से जीतना होगा। हो सकता है कि वे कुल मिलाकर इतने रन न बना पाएं।" पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में अब तक खेले 8 में से 4 मैच जीते हैं और 4 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
हरभजन ने कही ये बात
हरभजन ने कहा, "अगर उन्हें 287 रनों से मैच जीतना है तो उन्हें 400 या 450 रन बनाने होंगे। अगर वे एक मैच में 400-450 रन बनाते हैं, तो दूसरी टीम छोले खाने नहीं आएगी। वो भी आकर थोड़ी बैटिंग करेंगे, तो समझिए कि यह किस प्रकार की पिच होगी।" पाकिस्तान टीम 8 अंकों के साथ अंक तालिका में 5वें स्थान पर है। टीम का नेट रन रेट +0.036 है। दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने 9 में से 5 मैच जीते।