बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हरभजन सिंह का रिकॉर्ड अब भी है कायम, इस मामले में सबसे आगे
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पूर्व भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह का एक रिकॉर्ड आज भी कायम है। हरभजन ने इस सीरीज में तीन बार दोनों पारियों में पांच या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है। 2001 सीरीज में दो और 2004 में एक बार हरभजन ने ऐसा किया था। उनके अलावा दोनों देशों से कोई अन्य गेंदबाज एक से अधिक बार ऐसा नहीं कर सका है।
2001 और 2004 में किया था हरभजन ने कमाल
हरभजन ने 2001 में तीन मैचों में 32 और 2004 में तीन मैचों में 21 विकेट लिए थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 टेस्ट में 95 विकेट हासिल किए हैं जिसमें सात बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट शामिल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्ग्राथ (2000), नाथन लियोन (2014) और स्टीव ओ कीफ (2017) ने दोनों पारियों में पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं। अनिल कुंबले (2004) और रविचंद्रन अश्विन (2013) भी ऐसा कर चुके हैं।