IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे हरभजन सिंह, नहीं लेंगे संन्यास
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीज़न में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलेंगे।
इसके साथ ही उन्होंने इंग्लैंड में अगले साल होने वाले 'द हंड्रेड (The 100)' क्रिकेट टूर्नामेंट के खिलाड़ियों के ड्राफ्ट से अपना नाम वापिस लेने का फैसला किया।
बता दें कि हरभजन का नाम उन खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में था जिनकी बेस-प्राइज एक लाख पाउंड थी।
जानिए पूरी खबर।
संन्यास
हरभजन सिंह अभी नहीं लेंगे संन्यास
बता दें कि भारतीय क्रिकेट क्रंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नियम के मुताबिक, कोई भी भारतीय खिलाड़ी किसी विदेशी लीग में तभी खेल सकता है, जब वह बोर्ड से संबधित सभी तरह की क्रिकेट से संन्यास ले चुका हो।
ऐसे में जब इंग्लैंड के 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट के ड्राफ्ट में हरभजन के शामिल होने की खबर आई, तो सभी को लगा कि वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और IPL से संन्यास ले लेंगे।
हालांकि, हरभजन अभी संन्यास नहीं लेंगे और IPL में खेलेंगे।
बयान
मैं कभी BCCI का कोई नियम नहीं तोड़ूंगा- हरभजन
बता दें कि अब यह साफ हो गया है कि हरभजन 100 गेंदो के टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे।
हरभजन ने कहा, "मेरे लिये IPL और CSK प्राथमिकता है। CSK के साथ पिछले दोनों सत्र अच्छे रहे और हम दोनों बार फाइनल में पहुंचे। अब मेरी नज़रें अगले सत्र पर है।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं BCCI के नियमों का सम्मान करता हूं और मैं कभी कोई नियम नहीं तोडूंगा। इसके लिये ड्राफ्ट से नाम वापिस लेना पड़े तो मैं लूंगा।"
टूर्नामेंट
जानिए क्या है 100 बॉल का टूर्नामेंट ('द हंड्रेड')
इस टूर्नामेंट में आठ टीमें खिताब के लिए आपस में जंग लड़ेंगी। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें 100-100 गेंदे खेलेंगी, वहीं शुरुआती 25 गेंदो का पॉलर-प्ले होगा।
इसमें एक गेंदबाज़ एक मैच में सिर्फ 20 गेंद ही फेंक सकेगा।
लगभग एक महीने चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 32 लीग मैच होंगे।
प्वाइंट टेबल में नंबर एक पर रहने वाली टीम सीधे इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश करेगी। वहीं दूसरे और तीसरे नंबर वाली टीम नॉक आउट मैच खेलेगी।
जानकारी
इस टूर्नामेंट में लगातार 10 गेंद फेंक सकता है एक गेंदबाज़
इस टूर्नामेंट में एक अनोखा नियम भी बनाया गया है। दरअसल, इसमें एक गेंदबाज़ लगातार कम से कम पांच गेंद और ज्यादा से ज्यादा 10 गेंद फेंक सकता है। वहीं गेंदबाज़ी करने वाली टीम ढ़ाई मिनट का स्ट्रैटेजिक टाइम आउट भी ले सकेंगी।
शेड्यूल
जुलाई से अगस्त, 2020 के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस टूर्नामेंट का नाम 'द हंड्रेड (The 100)' रखा है। इस टूर्नामेंट में बर्मिंघम फीनिक्स, लंदन स्पिरिट, मैनचेस्टर ओरिजनल, नॉर्दन सुपरचार्जर, ओवल इनविजनल, सदर्न ब्रेव, ट्रेंट रॉकेट्स और वेल्श फायर नामों की टीमें हिस्सा लेंगी।
इस टूर्नामेंट की खासियत यह है कि इसमें पुरुष क्रिकेटर्स के अलावा महिला क्रिकेटर्स भी हिस्सा लेंगी।
यह टूर्नामेंट 17 जुलाई, 2020 से 16 अगस्त, 2020 के बीच खेला जाएगा
जानकारी
हरभजन सिंह का IPL करियर
IPL में हरभजन सिंह कई फ्रेंचाइजियों के साथ खेल चुके हैं। इस लीग के 160 मैचों में भज्जी के नाम 138.17 के स्ट्राइक रेट 829 और 150 विकेट हैं। बतौर खिलाड़ी वह चार बार इस लीग का खिताब भी जीत चुके हैं।