Page Loader
हरभजन सिंह ने पाकिस्तान को औसत वनडे टीम बताया, विश्व कप को लेकर की भविष्यवाणी
5 अक्टूबर से शुरू होगा विश्व कप (तस्वीर: X/@cricketpakcompk)

हरभजन सिंह ने पाकिस्तान को औसत वनडे टीम बताया, विश्व कप को लेकर की भविष्यवाणी

Sep 20, 2023
05:25 pm

क्या है खबर?

पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 के लिए कई भविष्यवाणियां की हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर हरभजन ने सेमीफाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार 4 टीमों के नाम भी बताए। सेमीफाइनल के लिए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड को चुना। इसके अलावा हरभजन ने पाकिस्तान को औसत वनडे टीम भी बताया है। एशिया कप 2023 में पाकिस्तान को सुपर-4 में भारत और श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

बयान

भारत और ऑस्ट्रेलिया में कड़ा मुकाबला होगा

हरभजन ने विश्व कप 2019 में ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के प्रदर्शन के आधार पर इन टीमों को इस साल पसंदीदा बताया। उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया में कड़ा मुकाबला होगा। जो जीतेगा वह विश्व कप का प्रबल दावेदार बन जाएगा। ऑस्ट्रेलिया भी विश्व कप सेमीफाइनल के दावेदारों में से एक है। भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम शीर्ष 4 स्थानों के लिए दावेदार है।" उन्होंने सेमीफाइनल की दावेदार टीमों में पाकिस्तान को जगह नहीं दी।

बयान

5 अक्टूबर से शुरू होगा विश्व कप

हरभजन ने कहा, "लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच सकता, लेकिन 50 ओवर के प्रारूप में वे औसत हैं। वे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अच्छा क्रिकेट खेलते हैं। मेरी चौथी पसंद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम होगी। भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड विश्व कप के लिए मेरी चार सेमीफाइनलिस्ट हैं।" वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। भारत इस बार अकेले टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है।