
पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं यूनिस खान, जानें उनके रिकार्ड्स
क्या है खबर?
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज यूनिस खान आज 44 साल के हो गए हैं। वह विश्व क्रिकेट के सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाजों में शुमार रहे हैं।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले चुनिंदा बल्लेबाजों में से एक हैं। वह पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक टेस्ट शतक (34) बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं।
इसके अलावा भी उनके नाम कुछ दिलचस्प रिकार्ड्स हैं, उन पर एक नजर डालते हैं।
उपलब्धि
पाकिस्तान से सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं यूनिस
साल 2000 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले यूनिस खान ने 118 टेस्ट में 52.05 की औसत से 10,099 रन बनाए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले इकलौते पाकिस्तानी हैं।
यूनिस ने 208वीं पारी में 10,000 रनों का आंकड़ा छूआ था और वह छठी सबसे कम पारियों में यह आंकड़ा छूने वाले बल्लेबाज बने थे।
रिकार्ड्स
यूनिस के टेस्ट के कुछ अन्य रिकार्ड्स
लगभग 17 साल लम्बे टेस्ट करियर में यूनिस ने 34 शतक और 33 अर्धशतक लगाए थे। वह पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक टेस्ट शतक वाले बल्लेबाज हैं।
यूनिस ने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ 313 रनों की पारी खेली थी। यह बतौर कप्तान पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड है।
जावेद मियांदाद (124) और इंजमाम उल हक (119) के बाद यूनिस (118) पाकिस्तान की ओर से तीसरे सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी हैं।
क्या आप जानते हैं?
संयुक्त रूप से सर्वाधिक दोहरे शतक वाले पाकिस्तानी हैं यूनिस
यूनिस खान ने अपने टेस्ट करियर में छह दोहरे शतक लगाए हैं। वह पाकिस्तान की ओर से संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। बता दें जावेद मियांदाद ने भी छह दोहरे शतक लगाए हैं।
करियर
ऐसा रहा है वनडे और टी-20 करियर
लगभग 15 साल लम्बे अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर में यूनिस ने 265 मैचों में 31.24 की औसत से 7,249 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने सात शतक और 48 अर्धशतक लगाए हैं। वह पाकिस्तान की ओर से वनडे में सातवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
वहीं 25 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 22.10 की औसत से 442 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए हैं।
जानकारी
यूनिस की कप्तानी में पाकिस्तान ने जीता है टी-20 विश्व कप
यूनिस खान की कप्तानी में पाकिस्तान ने साल 2009 में अपना पहला और इकलौता टी-20 विश्व कप खिताब जीता था। बतौर कप्तान यूनिस ने उस टूर्नामेंट में 172 रन बनाए थे।