Page Loader
#BirthdaySpecial: 31वां जन्मदिन मना रहे ट्रेंट बोल्ट के नाम हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स

#BirthdaySpecial: 31वां जन्मदिन मना रहे ट्रेंट बोल्ट के नाम हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Jul 22, 2020
11:51 am

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट बुधवार को 31 साल के हो गए। सालों से बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज न्यूजीलैंड की गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई कर रहा है। गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने की क्षमता के साथ बोल्ट माडर्न समय के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं। बोल्ट क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बल्लेबाजों को कड़ी चुनौती देते हैं। बोल्ट के 31वें जन्मदिन पर एक नजर डालते हैं उनके अदभुत रिकॉर्ड्स पर।

करियर

अब तक ऐसा रहा है बोल्ट का इंटरनेशनल करियर

2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले बोल्ट ने अब तक 67 टेस्ट, 90 वनडे और 27 टी-20 मैच खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 27.65 की औसत के साथ 267 विकेट लिए हैं। उन्होंने आठ बार पारी में पांच या उससे ज़्यादा और एक बार मैच में 10 विकेट लिया है। वनडेमें उन्होंने 25.29 की औसत से 164 और टी-20 में 21.89 की औसत से 39 विकेट लिए हैं।

#1

वनडे में तीसरे सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज

जून 2019 में बोल्ट ने वनडे क्रिकेट में अपने 150 विकेट पूरे किए थे और सबसे तेज 150 वनडे विकेट लेने वाले किवी गेंदबाज बने थे। उन्होंने 81 मैचों में यह कारनामा किया था जो उस समय दूसरी सबसे तेज थी। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने बाद में 77 मैचों में ही 150 वनडे विकेट पूरे कर लिए और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। सकलैन मुश्ताक (78 मैच) इस लिस्ट में दूसरे और बोल्ट तीसरे स्थान पर हैं।

#2

दूसरे सबसे तेज 250 टेस्ट विकेट लेने वाले किवी गेंदबाज हैं बोल्ट

2019 क्रिकेट विश्वकप के बाद बोल्ट टेस्ट में 250 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे गेंदबाज बने थे। उन्होंने 63 टेस्ट में यह कारनामा किया था और सर रिचर्ड हैडली (53) के बाद दूसरे सबसे तेज 250 टेस्ट विकेट लेने वाले किवी गेंदबाज बने थे। बोल्ट तीसरे सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले किवी गेंदबाज भी हैं। उसी मैच में टिम साउथी ने भी टेस्ट में अपने 250 विकेट पूरे किए थे, लेकिन उन्होंने इसके लिए 67 मैच खेले।

#3

विश्वकप में हैट्रिक लेने वाले इकलौते किवी गेंदबाज

क्रिकेट विश्वकप में हैट्रिक लेने वाले बोल्ट इकलौते किवी तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने पिछले साल हुए विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस्मान ख्वाजा, मिचेल स्टार्क और जैसन बेहरेन्ड्राफ को आउट करके अपनी हैट्रिक पूरी की थी। इसके साथ ही वह विश्वकप इतिहास में हैट्रिक लेने वाले 11वें गेंदबाज बने थे। पाकिस्तान के खिलाफ 2018 में हैट्रिक लेने वाले बोल्ट का यह वनडे में दूसरा हैट्रिक था।

ट्विटर पोस्ट

विश्वकप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले किवी गेंदबाज हैं बोल्ट