Page Loader
#BirthdaySpecial: 45वां जन्मदिन मना रहे शेन बॉन्ड के पांच बेस्ट इंटरनेशनल स्पेल पर एक नजर

#BirthdaySpecial: 45वां जन्मदिन मना रहे शेन बॉन्ड के पांच बेस्ट इंटरनेशनल स्पेल पर एक नजर

लेखन Neeraj Pandey
Jun 07, 2020
02:00 pm

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड रविवार को 45 साल के हो गए हैं। बॉन्ड न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने यह कारनामा 54 मैचों में किया था। सर रिचर्ड हैडली के बाद न्यूजीलैंड के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज माने जाने वाले बॉन्ड ने 120 इंटरनेशनल मैचों में 259 विकेट चटकाए हैं। एक नजर बॉन्ड द्वारा फेंके गए पांच बेस्ट स्पेल पर।

#1

न्यूजीलैंड के लिए दूसरा बेस्ट वनडे स्पेल

2005 में त्रिकोणीय सीरीज़ के दौरान भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम 215 के स्कोर पर सिमट गई थी। स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को बॉन्ड ने शुरुआत में ही झकझोर कर रख दिया। 14वें ओवर तक भारत ने मात्र 44 के स्कोर पर आठ विकेट गंवा दिए थे। बॉन्ड ने इन आठ में से पांच विकेट लिए थे और अंत में वह नौ ओवरों में केवल 19 रन खर्च करके छह विकेट लेने में सफल रहे।

#2

टेस्ट में बॉन्ड का बेस्ट प्रदर्शन

2005 में जिम्बाब्वे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और बॉन्ड ने 17 ओवरों में 51 रन खर्च करके छह विकेट लिया और जिम्बाब्वे की पारी 231 पर रोकी। बॉन्ड ने दूसरी पारी में भी चार विकेट हासिल किए और न्यूजीलैंड ने पारी और 46 रन से मैच अपने नाम किया। यह बॉन्ड के करियर का टेस्ट में बेस्ट प्रदर्शन है।

#3

2003 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया को किया धराशाई

2003 विश्वकप के मैच में बॉन्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 ओवरों में दो मेडन सहित केवल 23 रन खर्च करते हुए छह विकेट हासिल किया। बॉन्ड की आग उगलती गेंदों के सामने ऑस्ट्रेलिया ने 84 के स्कोर पर सात विकेट गंवा दिए थे, लेकिन किसी तरह वे 208/9 के स्कोर तक पहुंचे। जवाब में ब्रेट ली ने पांच और ग्लेन मैक्ग्राथ ने तीन विकेट लेकर न्यूजीलैंड को 112 के स्कोर पर समेट दिया।

#4

टी-20 में बॉन्ड का बेस्ट स्पेल

अपने करियर में केवल 20 टी-20 खेलने वाले बॉन्ड ने 2009 में श्रीलंका दौरे पर अपना बेस्ट टी-20 प्रदर्शन किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम ने 170/4 का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। गेंदबाजी के समय बॉन्ड ने अपने चार ओवरों में केवल 18 रन खर्च करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए। कुमार संगाकारा (69) की पारी के बावजूद श्रीलंका को 22 रनों से हार झेलनी पड़ी थी।

#5

ऑस्ट्रेलिया को 150 तक भी नहीं पहुंचने दिया

147 वनडे विकेट लेने वाले बॉन्ड ने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया को हमेशा अपने निशाने पर रखा। 2007 के एक मुकाबले में बॉन्ड ने 9.3 ओवरों में दो मेडन सहित केवल 23 रन खर्च करते हुए पांच विकेट अपने नाम किए और कंगारू टीम को 148 के स्कोर पर समेट दिया। लू विंसेंट (73) और स्टीफन फ्लेमिंग (70) ने किवी टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई थी।