
भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव के नाम दर्ज हैं ये अहम रिकार्ड्स
क्या है खबर?
भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव सोमवार (14 दिसंबर) को 26 साल के हो गए हैं।
लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में उनका अब तक का प्रदर्शन लाजवाब रहा है।
कम उम्र में ही कुलदीप ने विश्व क्रिकेट में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करवाई है। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में दो हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। इसके अलावा भी उन्होंने कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं।
आइए एक नजर डालते हैं उनके अब तक के करियर और उनके द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों पर।
करियर
ऐसा रहा है कुलदीप का अंतरराष्ट्रीय करियर
कुलदीप ने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने पहली पारी में चार विकेट लेकर मेहमान टीम को बड़ा झटका दिया था। कुल मिलाकर, उन्होंने छह टेस्ट मैचों में 24 विकेट लिए हैं, जिसमें दो बार पांच विकेट भी लिए हैं।
कुलदीप ने 61 वनडे मैचों में 26.45 की औसत से 105 विकेट लिए हैं। वहीं अपने टी-20 करियर में उन्होंने 13.76 की औसत से 39 विकेट लिए हैं।
जानकारी
टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले पहले भारतीय चाइनामैन गेंदबाज हैं कुलदीप
कुलदीप टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से खेलने वाले पहले बाएं हाथ के कलाई स्पिनर (रिस्ट स्पिनर) हैं। हालांकि, जडेजा और अश्विन जैसे बड़े स्पिनरों की मौजूदगी और सीमित अवसरों के कारण वह खुद को अभी टेस्ट टीम में स्थापित नहीं कर पाए हैं।
रिकॉर्ड
सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर
साल 2020 में कुलदीप वनडे मैचों में 100 विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय स्पिनर बन गए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 58वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी।
उनसे पहले सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह थे, जिन्होंने 76 मैचों में यह आंकड़ा छूआ था।
कुल मिलाकर मोहम्मद शमी (56) और जसप्रीत बुमराह (57) के बाद कुलदीप विकेटों का शतक लगाने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज हैं।
हैट्रिक
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज
साल 2017 में कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ईडन गार्डन्स में हैट्रिक लेकर तहलका मचा दिया। वह चेतन शर्मा और कपिल देव के बाद वनडे में हैट्रिक लेने वाले कुल तीसरे भारतीय और पहले स्पिनर बन गए थे।
दो साल बाद, चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी दूसरी हैट्रिक लेकर नया कीर्तिमान रच दिया। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने हैं।
कीर्तिमान
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पांच विकेट लेने वाले पहले चाइनामैन गेंदबाज
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कुलदीप यादव बेस्ट गेंदबाजी औसत (13.76) वाले भारतीय गेंदबाज हैं। इसके अलवा उन्होंने टी-20 मुकाबले में पांच विकेट भी लिए हैं। ऐसा करने वाले पहले बाएं हाथ के कलाई स्पिनर बन गए।
बता दें कुलदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए मैच में 24 रन देकर पांच विकेट लिए थे। वह, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार के बाद तीसरे भारतीय हैं जो टी-20 इंटरनेशनल में ऐसा कर चुके हैं।
गेंदबाजी
कुलदीप ने तीनों फॉर्मेट में लिए हैं 5-5 विकेट
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप ने साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी की और 25 रन देकर 6 विकेट झटके। यह उनके वनडे करियर का बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है।
तीन महीने बाद, उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर में पहली बार पांच विकेट झटके।
इसके साथ ही वह तीनों फॉर्मेट में पांच विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए। उनसे पहले भुवनेश्वर कुमार ऐसा कर चुके हैं।