जन्मदिन विशेष: टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं हरभजन सिंह, जानिए रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह सोमवार (3 जुलाई) को 43 साल के हो गए हैं। उनका जन्म आज के ही दिन साल 1980 में पंजाब के जालंधर में हुआ था।
उनकी गिनती भारतीय टीम के सबसे सफल ऑफ स्पिनर में होती हैं। वह भारत की ओर से टी-20 और वनडे विश्व कप जीत चुके हैं।
उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई रिकॉर्ड्स बनाए हुए हैं, उन पर एक नजर डालते हैं।
टेस्ट सीरीज
3 मैचों की टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय
हरभजन ने 2001 में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 32 विकेट लिए थे। वह 3 मैचों की द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय हैं। उन्होंने 17.03 की औसत के साथ ये विकेट अपने नाम किए थे।
इस बीच उन्होंने 4 मौकों पर कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा भी कर दिखाया था।
3 मैचों की टेस्ट सीरीज में हरभजन के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय रविचंद्रन अश्विन (27) हैं।
हैट्रिक
टेस्ट हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज
2001 में कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान हरभजन टेस्ट हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने थे।
ऐतिहासिक ईडन गार्डन टेस्ट के पहले दिन उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम को बिखेर कर रख दिया था।
हरभजन ने रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट और शेन वॉर्न को आउट करके अपनी हैट्रिक पूरी की थी। उस मुकाबले में हरभजन ने कुल 13 विकेट हासिल किए थे और भारत ने फॉलोऑन खेलने के बावजूद मुकाबला जीता था।
मेडन ओवर
टी-20 अंतरराष्ट्रीय की एक पारी में 2 मेडन ओवर फेंकने वाले पहले भारतीय
टी-20 विश्व कप 2012 के दौरान हरभजन ने बड़ा कारनामा कर दिखाया था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज मुकाबले में 4 ओवर में 12 रन देते हुए 4 विकेट हासिल किए थे।
उस मैच में हरभजन ने 2 ओवर मेडन डाले थे और उनमें विकेट भी हासिल किए थे। वह एक पारी में 2 मेडन ओवर डालने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं।
बाद में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी की थी।
रिकॉर्ड
वनडे में सर्वाधिक 3 बार 5 विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर
हरभजन ने अपने वनडे करियर में 236 मैचों में 33.35 की औसत के साथ 269 विकेट लिए थे। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 31 रन देते हुए 5 विकेट लेना रहा था।
वह वनडे में 3 बार 5 विकेट ले चुके हैं और सबसे ज्यादा बार ये कारनामा करने वाले भारतीय स्पिन गेंदबाज हैं।
बल्लेबाजी में उन्होंने 49 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 1,237 रन बनाए थे।
ऑफ स्पिनर
सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट वाले भारतीय ऑफ स्पिनर
हरभजन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय ऑफ स्पिनर हैं। उन्होंने भारत के लिए खेले 367 मुकाबलों में 711 विकेट हासिल किए थे।
103 टेस्ट में 417 विकेट लेने वाले हरभजन भारत के लिए 400 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले ऑफ स्पिनर थे।
अश्विन (474) ने टेस्ट विकेटों के मामले में उन्हें पीछे छोड़ा था। बता दें कि अश्विन दूसरे सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट वाले भारतीय ऑफ स्पिनर हैं। उन्होंने 270 मैचों में 697 विकेट लिए हैं।
जानकारी
टेस्ट में 2 शतक लगा चुके हैं हरभजन
हरभजन ने बल्लेबाजी में भी उपयोगी योगदान दिया है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 2 शतक और 9 अर्धशतकों की बदौलत 2,224 रन बनाए थे।