भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के नाम दर्ज हैं ये शानदार रिकार्ड्स
भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार शनिवार (5 फरवरी) को 32 साल के हो गए हैं। साल 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पर्दापण करने वाले भुवनेश्वर अब तक भारत की ओर से 250 से ज्यादा विकेट (तीनों प्रारूपों में) ले चुके हैं। अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए मशहूर भुवनेश्वर 2013 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। उनके जन्मदिन पर एक नजर डालते हैं उनके द्वारा बनाए गए कुछ रिकॉर्ड्स पर।
सचिन को रणजी में शून्य पर आउट करने वाले इकलौते गेंदबाज
सचिन तेंदुलकर क्रिकेट खेलने वाले सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं। क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माने जाने वाले सचिन रणजी करियर में केवल एक बार शून्य पर आउट हुए हैं। 2009 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए सचिन पहली और इकलौती बार रणजी में शून्य पर आउट हुए थे। 19 साल के भुवनेश्वर कुमार यह कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज बने थे। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले इकलौते गेंदबाज हैं।
टेस्ट में भुवी के नाम हैं ये रिकॉर्ड्स
भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करते हुए 10वें नंबर पर सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भुवनेश्वर के नाम है। 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेले गए मैच में उन्होंने 38 रनों की पारी खेली थी। अपनी इस पारी के दौरान भुवी ने महेन्द्र सिंह धोनी (224) के साथ नौवें विकेट के लिए 140 रनों की साझेदारी भी की थी। यह नौवें विकेट के लिए भारत की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।
तीनो फॉर्मेट में पारी में पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज
भुवनेश्वर कुमार पहले ऐसे भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में चार तो वहीं वनडे और टी-20 में एक-एक बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है। भुवनेश्वर के अलावा सिर्फ चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ऐसा कारनामा करने वाले अन्य भारतीय गेंदबाज हैं।
IPL में दो बार पर्पल कैप जीतने वाले इकलौते भारतीय हैं भुवी
भुवनेश्वर कुमार ने दो बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का पर्पल कैप हासिल किया है। वह सबसे अधिक बार पर्पल कैप हासिल करने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं। इसके अलावा लगातार दो सीजन पर्पल कैप जीतने वाले वह इकलौते गेंदबाज भी हैं। भुवी ने 2016 में 23 और 2017 में 27 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम किया था। 132 मैचों में 148 विकेट के साथ वह लीग में फिलहाल आठवें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।