#BirthdaySpecial: 45वां जन्मदिन मना रहे एंड्रयू सायमंड्स द्वारा खेली गई पांच बेस्ट पारियां
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू सायमंड्स मंगलवार को 45 साल के हो गए हैं। 2000 के समय में सायमंड्स ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए हर विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। सायमंड्स मिडिल ऑर्डर के बेहतरीन बल्लेबाज थे जो रोमांचक स्थिति में बेस्ट देने और गेंदबाजी में भी कुछ स्पेल फेंकने के लिए मशहूर थे। आइए एक नजर डालते हैं बेहतरीन फील्डिंग करने में भी माहिर सायमंड्स के करियर की पांच बेस्ट पारियों पर।
2003 विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ खेली नाबाद 143 रनों की पारी
1998 में अपना डेब्यू करने वाले सायमंड्स के करियर का बेहतरीन लम्हा 2003 विश्वकप के दौरान आया। जोहान्सबर्ग में पाकिस्तान की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया की मजबूत बल्लेबाजी लड़खड़ा गई थी। सायमंड्स के आने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 86/4 हो चुका था। उन्होंने 125 गेंदों में ही 143 रनों की शानदार पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को 310/8 के स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पाकिस्तानी टीम को 228 पर ही समेट दिया।
2006 एशेज में बनाए नाबाद 156 रन
अपने करियर के दौरान सायमंड्स ने मैथ्यू हेडन के साथ कई बेहतरीन साझेदारियां की हैं। 2006 बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान इनकी जोड़ी ने एक बार फिर कमाल दिखाया। पहली पारी में सायमंड्स जब क्रीज पर पहुंचे तो टीम का स्कोर 84/5 था। सायमंड्स और हेडन की जोड़ी ने 279 रनों की साझेदारी की, जिसमें सायमंड्स ने नाबाद 156 रनों की पारी खेली थी। मेजबान टीम ने मैच पारी और 99 रनों से अपने नाम किया था।
2008 में भारत के खिलाफ खेली अपनी सर्वोच्च इंटरनेशनल पारी
सायमंड्स ने सिडनी में खेले गए टेस्ट के दौरान भारत के खिलाफ अपना सर्वोच्च इंटरनेशनल स्कोर बनाया था। एक बार फिर टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने के बाद सायमंड्स ने अपना जलाव बिखेरा था। 226 गेंदों में नाबाद 162 रन बनाकर सायमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 463 के स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि, वह मैच सायमंड्स की बल्लेबाजी की अपेक्षा मंकीगेट प्रकरण के कारण ज़्यादा जाना जाता है।
नागपुर में 107* की पारी से भारतीयों को किया परेशान
नागपुर में खेले गए छठे वनडे मैच में सायमंड्स ने भारतीय टीम को खूब परेशान किया था। उन्होंने स्पिनर्स का सामना आसानी के साथ किया और उनके खिलाफ खुलकर शाट्स लगाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 129 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे। सायमंड्स ने 88 गेंदों में 107 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को 317/8 के स्कोर तक पहुंचाया और बाद में भारत 299/7 ही बना सका।
वेलिंग्टन में 156 रनों की पारी से लाया तूफान
वेलिंग्टन में 156 रनों की पारी खेलकर सायमंड्स ने किवी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी थी। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और आठ छक्के लगाए और किसी किवी गेंदबाज को नहीं बख्शा। माइकल क्लार्क ने भी नाबाद 82 रनों की पारी खेली और कंगारू टीम ने 322/5 का स्कोर खड़ा किया। मैच काफी करीबी रहा और न्यूजीलैंड ने भी बेहतरीन जवाब दिया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को दो रन से जीत मिली।